डोली उठने से पहले भाई समेंत तीन की उठी अर्थी, सोमवार को आनी थी बहन की बरात
हन की डोली उठने से पहले भाई की डोली उठ गयी। जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। दुघर्टना बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर महनार रोड चांदपुरा थाना क्षेत्र में चांदपुरा शिव मंदिर के समीप हुई। जहां अज्ञात वाहन की बाइक में टक्कर से तीन युवक की मौत हो गई है। बाइक सवार युवक सोनू कुमार की बहन की बरात सोमवार को आने वाली थी।

केटी न्यूज/पटना
बहन की डोली उठने से पहले भाई की डोली उठ गयी। जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। दुघर्टना बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर महनार रोड चांदपुरा थाना क्षेत्र में चांदपुरा शिव मंदिर के समीप हुई। जहां अज्ञात वाहन की बाइक में टक्कर से तीन युवक की मौत हो गई है। बाइक सवार युवक सोनू कुमार की बहन की बरात सोमवार को आने वाली थी। जिसमें पूजा मटकोर एवं भूईया बाबा के पूजा का आयोजन होना था। सोनू अपने साथ दो युवक को लेकर बाइक से दही लाने के लिए दुकान पर जा रहे था। उसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक टक्कर मार दी। जिसमें तीनों की मौत मौके पर ही हो गयी।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही घर में शादी की खुशी मातम में तब्दील हो गयी। पुरा घर चित्कार से गुंज उठा। वहीं दुघर्टना की सूचना मिलते ही चांदपुरा थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान स्थानीय रंजन कुमार पिता लाल मोहर भगत, राजीव कुमार पिता अवधेश भगत, सोनू कुमार पिता महेश भगत के रूप में हुई है।
ग्रामीणों के अुनसार सोनू कुमार की बहन की शादी को लेकर पूजा मटकोर का कार्यक्रम था। बाइक पर सवार सोनू कुमार होकर सोनू, रंजन और राजीव कुमार दही लाने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ। चांदपुरा थानाध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने कहा कि घर में शादी की रस्म जारी की थी। लड़की का भाई दो अन्य युवक के साथ बाइक से दही लाने के लिए जा रहा था। जिसमें सड़क हादसे में बाइक सवार तीनों युवक की मौत हो गई है। जिसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।