रफ्तार का कहर: अनियंत्रित पिकअप ने ऑटों को रौदा, तीन मौत चार घायल
तेज रफ्तार पिकअप और ऑटो की जोरदार टक्कर में एक आठ वर्षीय बच्चा सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुघर्टना विशनपुर थाना क्षेत्र में दरभंगा-समस्तीपुर स्टेट हाइवे स्थित नरसारा चौक पर हुई है। दुघर्टना की सूचना मिलते ही विशनपुर थाना की पुलिस तीनो शवों को कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमोर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।

केटी न्यूज/पटना
तेज रफ्तार पिकअप और ऑटो की जोरदार टक्कर में एक आठ वर्षीय बच्चा सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुघर्टना विशनपुर थाना क्षेत्र में दरभंगा-समस्तीपुर स्टेट हाइवे स्थित नरसारा चौक पर हुई है। दुघर्टना की सूचना मिलते ही विशनपुर थाना की पुलिस तीनो शवों को कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमोर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। इस भयावह दुघर्टना में चार और यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। जिसमें एक यात्री की हालत काफी गंभीर है। वहीं मृतकों में ऑटो चालक राजेश साह है। वहीं दो मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है।
प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों कि मानें तो नरसारा चौक के पास तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रहे ऑटो को रौंद दिया। इस भीषण टक्कर में ऑटो के परख्च्चे उड़ गए है। चार लोग गंभीर रुप से जख्मी है जिन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में ले जाया गया है। घायलों में मोरो थाना क्षेत्र के रहनेवाले छोटेलाल की हालत काफी गंभीर है।
वहीं घायलों में तारालाही निवासी लाल मोहम्मद के पुत्र मो. अखबार(36), समस्तीपुर जिला के चकमहेसी थाना क्षेत्र निवासी गौरव चौधरी की पुत्री दिव्या (21) और मोरो थाना क्षेत्र के पटोरी निवासी छोटे लाल ठाकुर(65) शामिल हैं। इनमें छोटे लाल का स्थिति गंभीर है। डीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस में पड़े आठ वर्षीय बच्चे और एक युवक (30) के शवों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि तीन मृतकों में एक की पहचान कर ली गई है। वहीं एक आठ वर्ष के बच्चे और एक युवक के शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।