खाना बनाते समय चुल्हे से निकली जिंगारी ननिहाल आयी तीन मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत
सुबह खाना बनाते समय आग लगने से तीन बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। दुघर्टना बिहार के मोतिहारी के नरकटिया गांव में हुई है। तीनों मासूम बच्चियां अपनी मां के साथ ननिहाल आई हुई थीं। परिजनों के कुछ दिन पहले रामबाबू साह की पत्नी ममता अपने तीन बच्चों को लेकर अपने मायके आई थीं। खाना बनाते समय चिंगारी से झोपड़ीनुमा मकान में आग लग गई।

केटी न्यूज/पटना
सुबह खाना बनाते समय आग लगने से तीन बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। दुघर्टना बिहार के मोतिहारी के नरकटिया गांव में हुई है। तीनों मासूम बच्चियां अपनी मां के साथ ननिहाल आई हुई थीं। परिजनों के कुछ दिन पहले रामबाबू साह की पत्नी ममता अपने तीन बच्चों को लेकर अपने मायके आई थीं। खाना बनाते समय चिंगारी से झोपड़ीनुमा मकान में आग लग गई। तेज हवा की वजह से आग तेजी से फैलते हुए विकराल रूप ले लिया जब तक घर वाले संभल पाते तबतक पूरा घर राख में तब्दील हो गया। तीन बच्चियों के मौत के साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा मवेशियों की भी ण्ूलसने से मौत हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड टीम की काफी मेहनत के बाद आग बुझाई गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीनों बच्चियों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों के परिवार वालों ने प्रशासन से मुआवजा और मदद मांग की है।