गोलीमार कर युवक की हत्या परिवार में मचा कोहराम
युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का महौल गया। वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आरोपी को धर पकड़ में जूट गयी। घटना पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के वाजीतपुर गांव में गुरूवार लगभग रात नव बजे के करीब हुई है। मृतक की पहचान राकेश कुमार 22 पिता पिता नरेश कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के द्वारा हत्या का आरोप गांव के ही कुणाल कुमार सिंह पर लगा है। परिजनों के अनुसार इसी वर्ष मार्च गिल्ली डंडा खेलते वक्त कुणाल को चोट लग गयी थी।

केटी न्यूज/पटना
युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का महौल गया। वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आरोपी को धर पकड़ में जूट गयी। घटना पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के वाजीतपुर गांव में गुरूवार लगभग रात नव बजे के करीब हुई है। मृतक की पहचान राकेश कुमार 22 पिता पिता नरेश कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के द्वारा हत्या का आरोप गांव के ही कुणाल कुमार सिंह पर लगा है। परिजनों के अनुसार इसी वर्ष मार्च गिल्ली डंडा खेलते वक्त कुणाल को चोट लग गयी थी।
उसी समय राकेश और कुणाल के बीच विवाद हुआ था। उसके बाद दोनों के बीच तनाव चल रहा था। गुरूवार की रात राकेश कुमार एक शादी समारोह से सजावट का काम करके घर लौट रहा था, उसी दौरान गांव के बाहर मंदिर के पास कुणाल सिंह बैठा हुआ था। राकेश व कुणाल के बीच पुराने बात को लेकर विवाद होने लगा।
इसके बाद कुणाल ने पिस्तौल निकालकर राकेश के सीने और पेट में गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन राकेश को बिहटा के निजी अस्पताल ले पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। उग्र परिजनों ने मृतक का शव रख कर एनएच 922 को जाम कर दिया। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।एसी-एसटी एक्ट के तहत हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। सरकार के तरफ से सहायता राशि भी मिलेगी। घटना के बाद से बिहटा पुलिस की टीम बाज़ितपुर गांव में कैंप कर रही। पटना एफएसल टीम गांव में पहुंची है और हत्या को लेकर जांच कर रही है।