सनसनी: स्कूल संचालक की गोलीमार कर हत्या, अपराधियों ने सिर व पेट में मारी सात गोली
स्कूल संचालक को अपराधियों ने गेालीमार कर हत्या कर दी। संचालक को गोली अपराधियों ने सिर व पेट में मारी। जिससे मौके पर ही मौत हो गयी। घटना बुधवार की सुबह हुई जब मोतिहारी के रामपुरवा में ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल के संचालक मोतिहारी के रामपुरवा में ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल के संचालक इरशाद (35) स्कूल जा रहे थे। उसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
केटी न्यूज/पटना
स्कूल संचालक को अपराधियों ने गेालीमार कर हत्या कर दी। संचालक को गोली अपराधियों ने सिर व पेट में मारी। जिससे मौके पर ही मौत हो गयी। घटना बुधवार की सुबह हुई जब मोतिहारी के रामपुरवा में ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल के संचालक मोतिहारी के रामपुरवा में ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल के संचालक इरशाद (35) स्कूल जा रहे थे। उसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
हत्या का आरोप मृतक इरशाद के पड़ोसी शहाबुद्दीन पर परिजन लगा रहे है। परिजनों के अनुसार स्कूल संचालक इरशाद अपने स्कूल जा रहे थे। उसी दौरान शहाबुद्दीन ने संचालक पर फायरिंग करने लगा। जिससे बचने के लिए इरशाद दौड़े की उनकी जान बच सके अपने चाचा के घर पहुंचे, परन्तु गेट बंद होने के कारण अंदर नही जा सके तभी आरोपी शहाबुद्दीन ने गोली चला दी। जिससे गोली सीधे स्कूल संचालक इरशाद के सिर में लगी। जिससे मौके पर ही गिर पड़ा। तभी दुसरी गोली चला दी जो पेट में लगी। जहां स्कूल संचालक इरशाद की मौत हो गयी। आरोपी शहाबुद्दीन फरार हो गया।
स्कूल संचालक की हत्या कि एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि चकिया एसडीपीओ को जांच के लिए भेजा। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। वहीं अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मौके से पुलिस को एक खोखा भी बरामद हुआ है।