सनसनी: सुबह-सुबह मिला सड़क किनारें प्रेमी जोड़े का शव, तीन खोखा बरामद

केटी न्यूज/पटना
गुरूवार की अहले सड़क किनारे एक महिला-पुरूष की शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पालीगंज एसडीपीओ प्रीतम कुमार के अगुवाई में पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की घटना पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल इलाके में खिड़ी मोड़ थाना के मदारीपुर फतेपुर रोड़ में हुई।
मृतकों की पहचान पुरूष खीरीमोड़ थाना क्षेत्र के गौशनगर निवासी राजेन्द्र यादव व महिला महेशपुर गांव निवासी शारदा देवी के रूप में हुई है। ग्रामीण सूत्रों के दो के बीच लम्बे लम्बे समय से अफेयर था। दोनों साथ ही देखे जाते थे। जिसकी चर्चा गांव में आम बात थी। पालीगंज एसडीपीओ प्रीतम कुमार ने बताया कि मदारीपुर फतेपुर रोड़ में सड़क किनारें से पुलिस ने दो महिला-पुरूष के शव बरामद किए है। मौके से तीन खोखा भी बरामद हुई है। प्रथम दुष्टया मामला प्रेम-प्रसंग में हत्या की सूचना मिल रही है। हलांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके साथ भी अन्य मामलों की जांच की जा रही है।