बिहार पुलिस के जवान ने अपने साथी सिपाही के चेहरे पर मारी 11 गोली, मौत
बिहार पुलिस के जवान ने अपने साथी सिपाही को 11 गोली मारी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना शनिवार की देर रात हुई। घटना कि सुचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया

- पुलिस बैरक में 20 राउंड से अधिक की फायरिंग पहुंचे वरीय पदाधिकारी
- घटना बिहार के बेतिया जिले के पुलिस लाइन में हुई
केटी न्यूज/ पटना
बिहार पुलिस के जवान ने अपने साथी सिपाही को 11 गोली मारी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना शनिवार की देर रात हुई। घटना कि सुचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वरीय पदाधिकारी पहुंचे। उससे पहले मौजूद जवानों ने आरोपी सिपाही को भागते हुए पकड़ लिया। मृतक जवान कि पहचान भभुआ निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई। वहीं आरोपी सिपाही कि पहचान भोजपुर जिले निवासी सर्वजीत कुमार के रूप में हुई है।
घटना के बारे में पुलिस लाइन में मौजूद सिपाहियों ने कहा कि बेतिया के पुलिस लाइन परिसर में किसी बात को लेकर परमजीत कुमार और सोनू कुमार के बीच कहा सुनी हुई। देखते ही देखते मामला ऐसा हो गया कि परमजीत कुमार ने अपने साथी पुलिस कांस्टेबल सोनू कुमार के ऊपर अपनी एसएलआर तान दी। तबतक दोनों में कहासुनी होती रही।इसी दौरान परमजीत सोनू पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। बताया जाता है कि परमजीत ने सोनू के चेहरे पर 11 गोलियां मारी हैं। इस घटना में सोनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद अन्य सिपाहियों का कहना है कि परमजीत ने लगभग 20 राउंड से भी अधिक गोलियां चलाई है। आरोपी सिपाही से वरीय पदाधिकारी पूछताछ कर रहे है। जिसके बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि उसने हत्या क्यों कि है।
कहते है चंपारण रेंज के डीआईजी
घटना की सूचना मिलने के बाद चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय देर रात पुलिस लाइन पहुंच गए। डीआईजी ने इस घटना को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया ये मामला आपसी विवाद का लगता है। हालांकि उन्होंने कहा कि हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही फॉरेंसिक टीम से भी जांच कराई जा रही है। डीआईजी ने कहा कि यदि ड्यूटी से संबंधित कोई मानसिक दबाव या अन्य कारण सामने आता है तो उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।