मचा कोहराम : बहनोई ने इकलौते साला के सिर में मारी गोली, मौत

मचा कोहराम : बहनोई ने इकलौते साला के सिर में मारी गोली, मौत

केटी न्यूज / पटना / बांका

बहनोई ने साले के सिर में गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सुचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। घटना बुधवार की देर रात बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के झाझा गांव के मोड़ के समीप हुई। जब बाइक लेने के विवाद में साला और बहनोई के बीच नोकझोंक हुई।

जिसमें बहनोई ने साले के सिर में गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया तथा कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।मृतक की पहचान फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के झाझा गांव निवासी अमित यादव पिता रामानंद यादव ने अपने बहनोई शंभूगंज थाना क्षेत्र के मंझयांय गांव के विजय यादव के पुत्र सूरज यादव के नाम से एक बाइक खरीदी थी।

परिजनों ने बताया कि बहनोई द्वारा बाइक मांगने को लेकर दोनों के बीच मोबाइल पर काफी विवाद हुआ। इसके बाद सूरज यादव अपने घर से ससुराल के लिए निकला तथा अमित भी गांव से बाहर निकला। गांव के मोड़ पर आते ही दोनों आमने-सामने हुए तथा बहनोई सूरज यादव ने साले अमित को सिर में गोली मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर अमित की मां अपने परिजनों के साथ वहां पहुंचीं तथा उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया जहां डॉक्टर पंकज कुमार ने जांच के बाद अमित को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची तथा शव को कब्जे में ले लिया। इस संबंध में एसडीपीओ विपिन बिहारी ने कहा कि आपसी विवाद में बहनोई ने साले को गोली मार दी। फुल्लीडुमर एवं अमरपुर पुलिस घटना की जांच कर रही है।