निंद में सो रहे होटल व्यवसायी को गोलीमार हत्या

निंद में सो रहे होटल व्यवसायी को गोलीमार हत्या

केटी न्यूज/पटना/नालंद

रविवार की देर रात गहरे निंद में सो रहे होटल व्यवसायी की अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी। घटना की भागन बीघा ओपी अंतर्गत मोरा तालाब रेलवे ओवरब्रिज के पास हुई। हत्या की घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। मृतक युवक की पहचान मोरा तालाब निवासी सुनील सिंह उर्फ गब्बर सिंह (60)पिता किशोरी सिंह के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार सुनील सिंह मोरा तालाब रेलवे ओवरब्रिज के पास होटल राधा फैमली ढाबा चलाता था। जहां काम खत्म होने के बाद बेटे के साथ बेड पर ही सो रहे थे। उसी दौरान रात एक बजे के करीब अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।  बेटे को लगा कि टायर फटा उसके बाद उसकी निद खुली लाइट जलाया तो देखा कि पिताजी के सिर में गोली लगी है। उसने पुलिस और घर वालों को सूचना दी गई। और आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। भागन विगहा ओपी प्रभारी पप्पू कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि होटल संचालक को गोली लगने की सूचना पर पुलिस तत्काल होटल पर पहुंची इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने होटल संचालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आवेदन मिलने पर की जाएगी।