पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी केंद्र पर मेला कार्यक्रम का आयोजन

तिलौथू प्रखंड के ग्राम पंचायत सरैया स्थित केंद्र संख्या 78 आंगनबाड़ी पर पोषण माह के अवसर पर एक मेला का आयोजन किया गया।

पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी केंद्र पर मेला कार्यक्रम का आयोजन

केटी न्यूज/ तिलौथू (रोहतास)

तिलौथू प्रखंड के ग्राम पंचायत सरैया स्थित केंद्र संख्या 78 आंगनबाड़ी पर पोषण माह के अवसर पर एक मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुखिया संजय चौधरी, उप मुखिया अमित कुमार गुप्ता, और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संगीता कुमारी ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित करके की।

मुखिया संजय चौधरी ने इस अवसर पर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी के माध्यम से सुपोषित समाज का निर्माण संभव है, जिसमें अन्नप्राशन, गोद भराई, साफ-सफाई और पौष्टिक भोजन का विशेष महत्व है। ये प्रयास स्वस्थ समाज के निर्माण में मददगार होते हैं।

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संगीता कुमारी ने विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए लोगों से इनका लाभ उठाने की अपील की। उप मुखिया अमित गुप्ता ने स्वस्थ जच्चा-बच्चा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों को जन्म के पहले छह माह तक स्तनपान कराना बेहद जरूरी है। उन्होंने मोटे अनाज के उपयोग को स्वास्थ्य के लिए लाभकारी बताया, जो स्वस्थ समाज के निर्माण में सहायक है।

इस अवसर पर गोद भराई और अन्नप्राशन संस्कार भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम में कंचन कुमारी, कामिनी कुमारी, वार्ड सदस्या तारा मुनि देवी, किरण देवी, अंजू देवी और अन्य सेविकाएं तथा सहायिकाएं मौजूद थीं। अंत में "सही पोषण, देश रोशन" के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।