महिला गांव से अवैध असलहे व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, जेल

पुलिस ने गुप्त सूूचना पर इटाढ़ी थाना क्षेत्र के महिला गांव में छापेमारी कर एक घर से एक देशी रायफल, एक कट्टा, 16 कारतूस तथा एक खोखा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

महिला गांव से अवैध असलहे व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, जेल

- एसी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी, अपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस

केटी न्यूज/बक्सर

पुलिस ने गुप्त सूूचना पर इटाढ़ी थाना क्षेत्र के महिला गांव में छापेमारी कर एक घर से एक देशी रायफल, एक कट्टा, 16 कारतूस तथा एक खोखा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान महिला निवासी उदय नारायण ओझा के पुत्र रूपेश कुमार ओझा उर्फ रामजी ओझा के रूप में की गई है। उस पर पूर्व से भी अपराधिक मामले दर्ज थे। एसपी शुभम आर्य ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी।

प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इटाढ़ी थाना क्षेत्र के महिला गांव में एक युवक अपने घर में अवैध हथियार रखा है। इस सूचना पर सदर डीएसपी धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उसके घर की घेराबंदी करवा छापेमारी करवाई गई। इस दौरान उसके घर से एक कंट्री मेड रायफल, कट्टा, 16 कारतूस तथा एक खोखा बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार रूपेश पर पूर्व से भी अपराधिक मामले दर्ज है। एसपी ने कहा कि वह हथियार कहां से लाया था तथा किस उदेश्य से घर में रखा था, इसकी पड़ताल की जा रही है। वही, पुलिस उसके अपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है। आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। 

छापेमारी करने वाली टीम में सदर डीएसपी धीरज के साथ इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार पासवान, इटाढ़ी थाने के पुअनि दीपक कुमार ओझा, सहायक अवर निरीक्षक बब्लू कुमार, राकेश कुमार रंजन तथा सशस्त्र बल शामिल थे।