मुरार में भीषण चोरी : घरवालों को नशीला पदार्थ सुंघा 12 लाख के आभूषण समेत नगदी व कीमती सामान ले उड़े चोर
मुरार थाना क्षेत्र के दंगौली गांव में चोरों ने एक घर में चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने आलमीरा का लाकर खोल उसमें रखे 12 लाख रूपए मूल्य के आभूषण के अलावे नगद रूपए व कीमती सामान चुरा लिए है। घटना सोमवार मध्य रात्रि की है, उस समय घर में मात्र दो लड़कियां ही थी तथा गृह स्वामी की तबीयत खराब होने पर वे अपनी पत्नी के साथ इलाज कराने पटना गए थे। आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने कोई नशीला पदार्थ का छिड़काव कर लड़कियों को गहरी नींद में सुला दिया था, जिस कारण उनकी नींद सुबह में भी नहीं खुल रही थी। देर सुबह घर का मुख्य दरवाजा खुला देख उनकी चाची आई तथा दोनों को जगा दरवाजा खुला होने का कारण पूछी।

- आलमीरा का लाकर खोल चोरों ने दिया है घटना को अंजाम, घर में थी मात्र दो लड़कियां, अपनों की संलिप्तता से नहीं किया जा सकता है इंकार
केटी न्यूज/चौगाईं
मुरार थाना क्षेत्र के दंगौली गांव में चोरों ने एक घर में चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने आलमीरा का लाकर खोल उसमें रखे 12 लाख रूपए मूल्य के आभूषण के अलावे नगद रूपए व कीमती सामान चुरा लिए है। घटना सोमवार मध्य रात्रि की है, उस समय घर में मात्र दो लड़कियां ही थी तथा गृह स्वामी की तबीयत खराब होने पर वे अपनी पत्नी के साथ इलाज कराने पटना गए थे। आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने कोई नशीला पदार्थ का छिड़काव कर लड़कियों को गहरी नींद में सुला दिया था, जिस कारण उनकी नींद सुबह में भी नहीं खुल रही थी। देर सुबह घर का मुख्य दरवाजा खुला देख उनकी चाची आई तथा दोनों को जगा दरवाजा खुला होने का कारण पूछी। इसके बाद लड़कियों की नजर आलमीरा पर पड़ी तब उन्हें चोरी की बात समझ में आई। इसके बाद इस घटना की सूचना मुरार पुलिस को दी गई। मौके पर पहंुची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
चोरी की यह वारदात दंगौली गांव निवासी गोपालजी सिंह के घर में हुई है। जानकारी के अनुसार वे खाड़ी देश में रह नौकरी करते है तथा वहां की गाढ़ी कमाई का आभूषण बनवा बेटियों की शादी के लिए रखे थे। आलमीरा में मोटी रकम के अलावे कई कीमती सामान भी थे, जिन्हें चोरों ने चुरा लिए है तथा जो सामान उन्हें कीमती नहीं लगे उसे गांव के बाहर बधार में फेंका दिया। इस मामले में गृह स्वामी की पुत्री जागृति कुमारी ने मुरार पुलिस को लिखित आवेदन दिए है। जागृति की माने तो चोरों ने आलमीरा को चाबी से खोल इस घटना को अंजाम दिया है। उक्त आलमीरे की चाबी घर में ही डब्बे में रखी गई थी, जिसकी जानकारी घरवालों के अलावे सिर्फ कुछ करीब लोगों को ही थी। ऐसे में इस घटना में किसी खास करीबी के होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। जागृति की मानें तो सुबह में चाची के आने के पहले तक दोनों बहनों की नींद नहीं खुल रही थी। ऐसे में जागृति ने यह आशंका भी जताई है कि चोरों ने उन्हें गहरी नींद में सुलाने के लिए किसी नशीले पदार्थ का छिड़काव किया होगा। बहरहाल उनके शिकायत पर पुलिस मामले सभी बिंदुओं पर सूक्ष्मता से पड़ताल कर रही है।
फारेंसिक टीम ने लिया घटना स्थल का जायजा
पुलिस ने इस वारदात को सुलझाने के लिए फारेंसिक टीम का सहारा लिया है। जानकारी के घटना स्थल पर पहुंची फारेंसिक टीम ने चोरी की गुत्थी को सुलझाने के लिए कई नमूने एकत्र किए है, जिसके सहारे चोरों तक पहुंचने का प्रयास पुलिस करेगी। देखना है कि पुलिस की यह तरकीब कितने काम आ रही है।
चोरी की इस वारदात के बाद भयजदा है ग्रामीण
चोरी की इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद से ग्रामीणों में दहशत कायम है। ग्रामीण इलाके में चोरों ने जिस दुस्साहस का परिचय दे इस घटना को अंजाम दिया है, उससे ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हो गए है। ग्रामीणों ने पुलिस से इस घटना में शामिल चोरों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है।
कहते है थानाध्यक्ष
दंगौली गांव के एक घर में चोरी की जानकारी मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहंुच जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप में लिया है। इस मामले के उद्भेदन के लिए कई बिंदुओं पर सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। लड़कियों द्वारा नशीला पदार्थ सुंघाने की जांच भी चल रही है। जल्दी ही इस घटना में संलिप्त चोरों को पकड़ लिया जाएगा। - अमन कुमार, थानाध्यक्ष, मुरार