शराब से लदी दो लग्जरी वाहन जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

छपरा व सिवान में जहरीली शराब से 50 से अधिक मौत के बाद स्थानीय पुलिस शराब तस्करी पर लगाम लगाने के प्रति काफी सक्रिय हो गई है।

शराब से लदी दो लग्जरी वाहन जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

- गंगौली-दुबौली मार्ग रामदास राय के डेरा ओपी पुलिस को मिली सफलता, लाखों रूपए मूल्य की शराब बरामद

केटी न्यूज/सिमरी 

छपरा व सिवान में जहरीली शराब से 50 से अधिक मौत के बाद स्थानीय पुलिस शराब तस्करी पर लगाम लगाने के प्रति काफी सक्रिय हो गई है। इसी कड़ी में सोमवार को रामदास राय के डेरा ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब से लदी दो लग्जरी वाहन जब्त करने के साथ ही एक के चालक सह तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।

जब्त वाहनों से 76 पेटी में कुल 658.8 लीटर शराब बरामद हुआ है। जिसकी कीमत लाखों रूपए बताई जा रह है। मिली जानकारी के अनुसार रामदास राय के डेरा पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्कर बलिया से शराब की एक बड़ी खेप लेकर आ रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया। 

इस दौनार जनेश्वर मिश्र सेतू के रास्ते एक स्कार्पियो व बोलेरो वाहना आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रूकने का इशारा किया, लेकिन दोनों वाहनों के चालक स्पीड बढ़ा गंगौली-दुबौली मार्ग के रास्ते भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन, पुलिस टीम ने दौड़ा कर उन्हें घेर लिया। इस दौरान एक वाहन का चालक उतरकर भागने में सफल रहा, जबकि दूसरे वाहन चालक को पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस ने जब वाहनों की तलाशी ली तो दोनों वाहन शराब से लदे थे। दोनों वाहनों से 76 पेटी में 658.8 लीटर शराब बरामद हुआ। रामदास राय के डेरा ओपी प्रभारी शुभम राज ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा कि पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर मास्टर माइंड की तलाश में जुट गई है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा। गौरतलब हो कि छपरा व सिवान में जहरीली शराब पीने से 50 से अधिक लोगों की मौत के बाद भी शराब पीने वालों का इससे मोहभंग नहीं हो रहा है। हालांकि, पुलिस की सख्ती से अब तस्करों तथा शराब के शौकीनों की मुश्किलें बढ़ गई है।