दबंगों ने घेराबंदी तोड़ भूमि पर जमाया कब्जा, भूस्वामी ने कराई प्राथमिकी दर्ज
केटी न्यूज/बक्सर
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गांव में कुछ दबंगों द्वारा घेराबंदी को तोड़ जमीन पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। जहा इस मामले में भूस्वामी द्वारा इटाढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वही मामले में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
बताया जाता है कि बक्सर के स्टेशन रोड निवासी दीपक वर्मा द्वारा वर्ष 2022 में 15 कट्ठा जमीन ली थी। उसमे से आधी जमीन किसी अन्य को बेची भी थी। जिसकी रविवार को इटाढ़ी सीओ के देख-रेख में मापी की जा रही थी। उस दौरान उसी गांव के कुछ दबंग किस्म के लोगों द्वारा जमीन पर विवाद पैदा कर दिया। यही नही की गई पाइलिंग की घेराबंदी को तोड़ भूमि पर कब्जा जमा लिया। जिसको लेकर भूस्वामी द्वारा कुकुढ़ा निवासी दिनेश चौधरी पिता शिवशंकर चौधरी, अशोक चौधरी पिता बालचू चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी पिता स्व. रामनगीना चौधरी, बबलू चौधरी पिता स्व. ईश्वर दयाल चौधरी, वीरेंद्र कुमार चौधरी पिता रासबिहारी चौधरी पर जान से मारने व जबरन भूमि पर कब्जा करने का इटाढ़ी थाने में आवेदन दी गई। इटाढी थाना प्रभारी रविकांत ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर आवेदन दी गई है। जिसमे प्राथमिकी दर्ज कर की आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।