इंस्टाग्राम पर हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार, आपराधिक वारदात की थी तैयारी

इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ वीडियो बनाकर वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस हथियार की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है, साथ ही युवक के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

इंस्टाग्राम पर हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार, आपराधिक वारदात की थी तैयारी

केटी न्यूज/बक्सर 

इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ वीडियो बनाकर वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस हथियार की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है, साथ ही युवक के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

औद्योगिक थाना पुलिस के अनुसार, बड़की सारीमपुर निवासी फैयाज खान का पुत्र सलमान खान हाल के दिनों में इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ अलग-अलग मुद्राओं में वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहा था। जब यह वीडियो पुलिस की नजर में आया तो तत्काल कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस के दबाव में युवक ने वीडियो को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पहले भी जा चुका है जेल

पुलिस का कहना है कि सलमान खान पहले भी लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की कार्रवाई के मामलों में जेल जा चुका है।

अपराध में विफल होने पर बनाई वीडियो

औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आरोपी अपने साथियों के साथ हाल ही में गंगा पुल पर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने गया था, लेकिन योजना असफल रही। इसके बाद उसने हथियार के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि बाद में उसने वीडियो को डिलीट कर दिया था।