बक्सर के युवक का यूपी में मिला क्षत-विक्षत शव, मां ने हत्या का लगाया आरोप

बक्सर के युवक का यूपी में मिला क्षत-विक्षत शव, मां ने हत्या का लगाया आरोप
फोटो- मृतक की फाइल फोटो

- विधवा मां का इकलौता सहारा था मृतक

- घटना के बाद से फरार है साथ मेला जाने वाले युवक

केटी न्यूज। बक्सर

बक्सर जिले के एक युवक का शव उत्तर प्रदेश की सीमा में रेलवे लाइन के किनारे एक खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। उसकी विधवा मां ने हत्या की आशंका जताई है जबकि गहमर पुलिस हत्या और दुर्घटना दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल इस मामले में उसकी मां गहमर पुलिस चौकी पहुंच हत्या का मामला दर्ज नहीं करा सकी है। मृतक घनश्याम शर्मा उम्र 20 वर्ष धनसोई थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव के स्व कमलेश्वर शर्मा का इकलौत पुत्र है। पांच साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी। उसके बाद से वही अपनी मां रीता देवी का इकलौता सहारा था। उसकी मौत की खबर के बाद से ही रीता बेसुध हो गई है। जानकारी के अनुसार वह मंगलवार की शाम गांव के ही दो दोस्तों के साथ दशहरा मेला देखने बक्सर के लिए निकला था। लेकिन उसके बाद से ही उसका कुछ पता नहीं चल सका था। उसके साथ मेला देखने जाने वाले उसके दोस्त भी फरार बताए जा रहे है। शुक्रवार को डीडीयू पटना रेलखंड के बारा रेलवे स्टेशन से कुछ दूर मगरखाई गांव के पास डाउन टैªक से थोड़ी दूर खेत में उगी झाड़ियों से उसका क्षत-विक्षत शव गहमर पुलिस ने लोगों की शिकायत पर बरामद किया। उसके पाकेट में मिले मोबाईल के आधार पर उसकी पहचान घनश्याम के रूप में हुई है। गहमर पुलिस की सूचना के बाद से उसकी मां अपना आपा खो चुकी है। शव के क्षत-विक्षत अवस्था में होने तथा मेला देखने वाले साथियों के गायब होने से उसके मां के आरोपों को बल मिल रहा है। गहमर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक उसके परिजन एफआईआर दर्ज कराने नहीं पहुंचे है। वैसे उन्होंने कहा कि पुलिस हत्या और दुर्घटना दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है।