कलेक्ट्रेट रोड में दुर्गापूजा पंडाल में फायरिंग करने वाला लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार
- एसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी, गिरफ्तार अपराधी पर विभिन्न थानों में दर्ज है पांच मामले
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर पुलिस ने पिछले दुर्गापूजा के दौरान कलेक्ट्रेट रोड स्थित पूजा पंडाल के पास फायरिंग करने वाले अपराधी को कंट्री मेड लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। गिरफ्तार अंकित यादव पिता अखिलेश सिंह मित्रलोक कॉलोनी का रहने वाला है।
उसके पास से लोडेड पिस्टल के साथ दो कारतूस तथा एक मोबाईल फोन भी मिला है। एसपी ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी रविवार की शाम गुप्त सूचना पर ज्योति चौक के पास से की गई है। उन्होंने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि ज्योति चौक के पास एक कुख्यात हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगा है।
इस सूचना पर एक टीम गठित कर उसे गिरफ्तार करने को भेजा गया। टीम ने उसे पलक झपकते ही गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने की है। उस पर आर्म्स ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि उक्त अपराधकर्मी ने दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर फायरिंग करने के अलावे कई अन्य घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
उस पर नगर थाना में दो और मुफ्सिल थाने में दो तथा औद्योगिक थाना में एक समेत कुल पांच मामले दर्ज है। छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष नगर संजय कुमार सिन्हा के अलावा नगर थाना के सशस्त्र बल व डीआईयू की टीम शामिल रही।