नैनीजोर दियारा में जबरन फसल लूट ले गए यूपी के किसान, प्राथमिक दर्ज

नैनीजोर के दियारा क्षेत्र में फसल कटनी को लेकर एक बार फिर से यूपी के किसानों के साथ हिंसक संघर्ष शुरू हो गया है। पिछले एक सप्ताह से स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी है।

नैनीजोर दियारा में जबरन फसल लूट ले गए यूपी के किसान, प्राथमिक दर्ज

केटी न्यूज/डुमरांव 

नैनीजोर के दियारा क्षेत्र में फसल कटनी को लेकर एक बार फिर से यूपी के किसानों के साथ हिंसक संघर्ष शुरू हो गया है। पिछले एक सप्ताह से स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी है। 

इस दौरान नैनीजोर निवासी किसान चतुर पासवान ने यूपी के बलिया जिला अंतर्गत हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट गांव के 11 किसानों पर जबरन उनकी मसुर और गेहूं की फसल लूट लेने का आरोप लगाते हुए नैनीजोर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।

मामला एक सप्ताह पुराना है, लेकिन किसानों का कहना है कि तनाव अभी भी कायम है। किसानों का कहना है कि वर्षों से यूपी के किसान बंदूक की नोक पर उनकी फसल लूटते आ रहे हैं। नैनीजोर के किसानों ने पुलिस से सुरक्षा देने तथा इस समस्या का स्थाई हल निकालने की मांग की है। किसानों का कहना है कि अक्सर यूपी के किसान दबंगई दिखाते हैं तथा बंदूक के बल पर उनकी फसल लूट लेते हैं।

बता दे कि नैनीजोर दियारा के गायघाट और बाबूबेल मौजा जो करीब 800 एकड़ में फैला है इसके 200 एकड़ भू भाग पर बिहार और यूपी के किसानों के बीच दो दशक से अधिक समय से विवाद बना हुआ है। फसल कटनी के दौरान अक्सर यह विवाद हिंसक रुख अख्तियार कर लेता है। इस बार भी ऐसी ही  स्थिति बनी है। किसानों ने फसल की कटाई प्रशासन की देखरेख में करने की मांग की है। 

पूर्व में इस मौजा में फसल की कटाई के दौरान मजिस्ट्रेट लेखपाल कानूनगो और स्थानीय पुलिस के अलावा यूपी की पीएसी की टीम मौजूद रहती थी।इस संबंध में सीडीपीओ ऑफर अख्तर अंसारी ने बताया कि पीड़ित किसान के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है, उन्होंने कहा कि इस मामले में यूपी पुलिस से संपर्क कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।11