राजपुर में पत्रकार बन कर रहे थे शराब तस्करी पुलिस ने किया भंडाफोड़, 40 कॉर्टन शराब के साथ यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार
- 83.300 नकद राशि के साथ स्कार्पियो व बुलेट वाहन जब्त, तस्करों के पास से मिला एक लोकल चैनल का आईकार्ड व माइक
केटी न्यूज/बक्सर
शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्करी के रोज नये नये किस्से सामने आ रहे है। ताजा मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है जहां यूपी के दो तस्कर पत्रकार बन शराब की खेप लेकर बिहार आए थे। लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने उनका खेल बिगाड़ दिया। उनके पास से 40 कॉर्टन में कुल 360 लीटर देशी शराब, 83.300 नकद रूपए, एक स्कार्पियो, एक बुलेट वाहन के अलावे एक लोकल चैनल का आईकार्ड व माइक मिला है।
गिरफ्तार तस्करों में एक खुद को यूपी के एक लोकल चैनल का पत्रकार बता रहा था। लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम राजपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि तिलकारा गांवा में यूपी से शराब की एक बड़ी खेप आई है। जिसकी डील शिवमंदिर के पास हो रही है। इस सूचना पर रात में ही राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान शराब से लदी स्कार्पियों का पिछला दरवाजा खुला था तथा वहां एक बुलेट बाइक भी खड़ी थी। जबकि तीन लोग रूपए का लेन देन कर रहे थे। पुलिस को आते देख तीनों भागने लगे।
इस दौरान पुलिस ने दौड़ाकर दो को पकड़ लिया, जबकि तीसरा अंधेरे का फायदा उठा भागने में सफल रहा। उसकी पहचान स्थानीय गांव के रौशन कुमार के रूप में हुई है। वह पहले भी शराब तस्करी मामले में जेल जा चुका है। जबकि गिरफ्तार तस्करों में यूपी के जमानिया थाना क्षेत्र के देवढ़ी गांव के अशोक सिंह का पुत्र सूर्यप्रताप सिंह तथा बरोईन गांव के राजेन्द्र सिंह का पुत्र सत्यप्रकाश सिंह उर्फ सिंटू सिंह शामिल है। इनमें सत्यप्रकाश खुद को राष्ट्रीय
न्यूज का पत्रकार बता रहा था। छापेमारी टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष राजेश मालाकार ने किया। इस टीम में अपर थाना अध्यक्ष संजय पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक जय प्रसाद यादव, सिपाही राजकुमार पासवान, मुनेश पासवान, मोहम्मद सद्दाम के अलावा अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।