24 घंटे बाद ठीक हुआ पॉवर ट्रांसफार्मर, दुरूस्त हुई आपूर्ति, लोगों ने ली चैन की सांस

24 घंटे बाद ठीक हुआ पॉवर ट्रांसफार्मर, दुरूस्त हुई आपूर्ति, लोगों ने ली चैन की सांस

- ग्रिड से जुड़े सभी 10 फिडरो में एक साथ शुरू हुई आपूर्ति

- सोमवार की शाम ग्रिड के एक पॉवर ट्रांसफार्मर में आई थी तकनीकी खराबी

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव ग्रिड के पॉवर ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी को मंगलवार की शाम को दूर कर लिया गया है। पटना से आई तकनीशियनों की टीम ने 24 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद यह सफलता पाई है। खराबी दूर होने के साथ ही इस ग्रिड से जुड़े सभी 10 फिडरो में एक साथ आपूर्ति बहाल कर दी गई है। विद्युत आपूर्ति दुरूस्त होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि सोमवार की शाम से डुमरांव ग्रिड के एक पॉवर ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई थी। जिस कारण एक ट्रांसफार्मर से ही सभी फिडरो को बारी बारी से आपूर्ति दी जा रही थी।

जिस कारण लोगों को किश्तों में बिजली मिल रही थी। सोमवार की शाम से लगायत मंगलवार को पूरे दिन लोगों को बिजली के लिए काफी परेशान होना पड़ा था। उमश भरी गर्मी के बीच बिजली कटौती से आम आवाम के साथ ही व्यवसायी व किसान भी खासे परेशान थे। ग्रिड सूत्रों की मानें तो पॉवर ट्रांसफार्मर में आई खराबी से 50 मेगावाट से भी कम आपूर्ति मिल रही थी। जिस कारण पूरे अनुमंडल क्षेत्र में बिजली का संकट गहरा गया था। वही अब पॉवर ट्रांसफार्मर के ठीक होने के बाद मांग के अनुरूप 72 मेगावॉट बिजली मिलने लगी है। पटना से

आई टीम के साथ ग्रिड के सहायक अभियंता कुमार अभिषेक, पॉवर सब स्टेशन के सहायक अभियंता राकेश कुमार दुबे तथा सहायक अभियंता ग्रामीण अर्जुन कुमार लगातार तकनीकी खराबी दूर करने में लगे थे। कंपनी के अधिकारियों तथा तकनीशियनों की टीम के बदौलत ही पॉवर ट्रांसफार्मर में आई खराबी को दूर किया जा सका है।