कस्तुरबा स्मारक शील्ड प्रतियोगिता, मेजबान भोजपुर को 3-0 से रौंद फाइनल में पहुंचा कोलकाता
पुराना भोजपुर के खेल मैदान में आयोजित हो रहे कस्तूरबा स्मारक शील्ड प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच शनिवार को मेजबान पुराना भोजपुर कस्तूरबा क्लब व कोलकाता की टीमों के बीच खेला गया। इस सेमीफाइनल मुकाबले को देखने के लिए दर्शकों से पूरा खेल मैदान भर गया था। स्थानीय टीम होने के कारण लोगों में काफी उत्साह था।

केटी न्यूज/डुमरांव
पुराना भोजपुर के खेल मैदान में आयोजित हो रहे कस्तूरबा स्मारक शील्ड प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच शनिवार को मेजबान पुराना भोजपुर कस्तूरबा क्लब व कोलकाता की टीमों के बीच खेला गया। इस सेमीफाइनल मुकाबले को देखने के लिए दर्शकों से पूरा खेल मैदान भर गया था। स्थानीय टीम होने के कारण लोगों में काफी उत्साह था।
सेमिफाइनल मैच का उदघाटन नयाभोजपुर थाना प्रभारी मनीष कुमार व डॉ. विनोद प्रसाद ने संयुक्त रूप से करते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खेल जैसे ही शुरू हुआ दोनों टीम के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के गोल पोस्ट पर धावा बोलना शुरू कर दिया। पहली सफालता खेल के 16वें मिनट में कोलकाता को मिली, जब उसके अग्रणी पंक्ति के खिलाड़ियों ने एक मूव बनाते हुए पुराना भोजपुर के गोल पोस्ट की तरफ बढ़ना शुरू किया।
आपसी तालमेल करते हुए गोल पोस्ट तक पहुंच पहला गोल दाग कोलकता ने 1-0 की बढ़त बना ली। मध्यांतर के बाद खेल में और जान आ गया, एक गोल से पिछड़ने के बाद पुराना भोजपुर की टीम गोल उतारने के लिये कई प्रयास की, लेकिन कोलकाता टीम की रक्षा पंक्ति को भेद नहीं पायी। इधर खेल के 50वें मिनट में कोलकाता की टीम ने मूव बनाते हुए रक्षा पंक्ति को भेदते हुए एक मैदानी गोल दाग अपनी बढ़त को 2-0 कर दिया।
इधर पुराना भोजपुर टीम के खिलाड़ियों ने गोल करने के कई असान मौके गंवा दिये। इनके खिलाड़ियों का निशाना भी गोल की तरफ सही नहीं था। वहीं कोलकता के खिलाड़ियों का जो भी मूव बनता था, उन्हें कामयाबी मिलती थी। खेल के अंतिम क्षणों में कोलकाता की अग्रणी पंक्ति के खिलाड़ियों ने मूव बनाते हुए पुराना भोजपुर के रक्षा पंक्ति को भेदते हुए एक मैदानी गोल दाग बढ़त को 3-0 पहुंचा दिया जो निर्णायक साबित हुआ। इस तरह से पुराना भोजपुर को हरा कर कोलकता की टीम फाइनल में प्रवेश कर गई।