प्रखंड कार्यालय में जलजमाव से आने जाने वालों को हो रही है परेशानी

प्रखंड कार्यालय में जलजमाव से आने जाने वालों को हो रही है परेशानी

केटी न्यूज/डुमरांव

स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में बारिश के बाद से जलमाव हो गया है। जिस कारण प्रखंड कार्यालय में अपने काम के सिलसिले में आने वाले लोगों तथा कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह जलजमाव परिसर में आरटीपीएस काउंटर के पीछे तथा रजिस्ट्री ऑफिस के ठीक बगल मंे पीएचसी जाने वाले मार्ग पर हुआ है।

प्रखंड कार्यालय परिसर के एक बड़े दायरें में हुए जलजमाव से लोगों में आक्रोश हैं। लोगों का कहना है कि जब प्रखंड कार्यालय जैसे जगह पर जलजमाव से मुक्ति नहीं मिल पा रही है तो अन्य जगहों का अंदाजा लगाया जा सकता है। भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक यादव, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन सिंह आदि ने

प्रखंड प्रशासन से परिसर में हुए जलजमाव से मुक्ति दिलाने की मांग की है। वही शक्ति राय ने कहा कि जिस जगह पर जलजमाव हुआ है वह पीएचसी जाने का मुख्य मार्ग है। जहां हर दिन दर्जनों गरीब मरीज इलाज कराने जाते है। उन्हें जलजमाव से अस्पताल आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है।