चंद्रमा यादव हत्याकांड, दूसरे दिन भी नहीं दर्ज हुआ एफआईआर

- घटना को ले गांव में हो रही है अनेकों तरह की चर्चाएं, दागदार हो सकता है अपनों का दामन
केटी न्यूज/डुमरांव
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के लेवाड़ गांव में मंगलवार की रात हुए अधेड़ चंद्रमा यादव हत्याकांड में गुरूवार को भी परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई। वैसे मृतक के दोनों पुत्र गुजरात से आ चुके है तथा मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। लेकिन परिजन शाम तक इस हत्याकांड की शिकायत दर्ज कराने थाना पर नहीं पहुंचे थे।
जिससे कई सवाल खड़े हो रहे है। वही सूत्रों की मानें तो पुलिस इस हत्याकांड के शीघ्र उद्भेदन करने के फिराक में है। पुलिस को सिर्फ इंतजार परिजनों द्वारा एफआईआर दर्ज कराने की है। वही जानकारों की मानें तो इस हत्याकांड में अपनों के दामन दागदार होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। बता दें कि मंगलवार की रात लेवाड़ गांव के 60 वर्षीय
चंद्रमा यादव की हत्या दलान में सोए अवस्था में धारदार हथियार से कर दी गई थी। इस हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया तथा एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी न सिर्फ घटना स्थल पहुंचे बल्कि तुरंत डॉग स्क्वायड व फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया। सूत्रों की मानें तो पुलिस इस हत्याकांड का तार संपति विवाद से
जोड़कर देख रही है। वही पुलिस के मुखबिरों द्वारा भी अहम सुराग दिए गए है। वही डॉग स्क्वायड की जांच भी इस हत्याकांड के शीघ्र उदभेदन में काफी सहयोगी साबित हो सकती है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि अभी तक परिजनों द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया है।