कागजों पर जलनिकासी कर नप ने निकाले 2.70 लाख रूपए, आरटीआई से हुआ खुलासा
- वार्ड 23 में हाई स्कूल से जलनिकासी के नाम पर हुई है अवैध निकासी
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव नगर परिषद में भ्रष्टाचार की कहानी हरि अनंत हरि कथा अनंता जैसी है। कई ऐसी योजनाओं पर लाखों की निकासी की गई है जो धरातल पर देखने को भी नहीं मिलती है। ऐसा ही एक मामले का खुलासा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत हुआ है। जिसे देख स्वतः ही यह समझा जा सकता है कि यहा के पदाधिकारी किस कदर भ्रष्टाचार मचाए हुए है। सूचना के अधिकार से मांगी गई जानकारी में नप के लोक सूचना पदाधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि नप के वार्ड 23 स्थित उच्च विद्यालय में 15 अगस्त को पानी निकासी योजना पर कार्य किया गया है।
जिसमे 2 लाख 70 हजार 406 रुपया विभागीय कार्य करवाकर खर्च किया गया है। जबकि वार्ड संख्या 23 में कोई हाई स्कूल नहीं है। इसकी पुष्टि पूर्व वार्ड पार्षद धीरज कुमार ने किया है। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में एक भी हाई स्कूल नहीं है। जानकारों की मानें तो यह अकेला ऐसा मामला नहीं है। बल्कि इस प्रकार के कई कार्य नप के द्वारा सिर्फ कागजों में करवाया गया है। इस सम्बंध में निर्वातमान वार्ड पार्षद हरिशंकर ततवा, मोहन मिश्र, कमलेश प्रसाद सहित अन्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 23 में कोई उच्च विद्यालय नहीं है। यदि पानी निकासी के नाम पर राशि खर्च की गई है तो गलत है इसकी जांच होने से सब कुछ पता चल जाएगा। कई पार्षदों ने इसकी जांच के लिए विभाग के प्रधान सचिव के साथ माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष पत्र लिखकर सभी विभागीय कार्याे का जांच करवाने को लेकर आवेदन भेजा है।