36 घंटे का निर्जला व्रत हुआ पूरा , व्रतीओ ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य
- ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही चौती छठ की धूम
केटी न्यूज/डुमरांव/केसठ
मंगलवार को सुबह चौती छठ का दूसरा अर्ध्य अर्पित किया गया। इसके साथ ही लोक आस्था का यह चार दिवसीय महापर्व संपन्न हो गया। उगते सूर्य को अर्ध्य के लिए छठ व्रती तथा उनका परिवार अहले सुबह विभिन्न तालाबों व जलाशयों के किनारे पहुंचा था चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व छठ को काफी उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान घाटों पर छठ के गीत गूंजे। बक्सर डुमराँव आरा पटना, समेत बिहार के सभी प्रखंड व जिलों में सोमवार और मंगलवार को घाट पर छठव्रतियों की भीड़ जुटी।
जैसे ही आसमान में सूर्य की लालिमा दिखाई पड़ी की श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था के साथ अर्ध्य अर्पित किया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी चौती छठ पूरे उत्साह के साथ मनाए जाने की जानकारी मिली है। केसठ प्रतिनिधि के अुनसार प्रखंड के विभिन्न गांवो में काफी हर्ष उल्लास के साथ महापर्व चौती छठ मनाया गया।
मंगलवार को तो करीब तीन बजे से ही छठ व्रती के अलावा अन्ये श्रद्धालुओं की भीड़ नदी व तलाब के किनारे पहुंचने लगी वही बक्सर के गागा नदी व डुमराँव के छठिया पोखरा किनारे हजारो श्रद्धालुओ घाटों पर पहुँच उगते हुए सूर्य को नमस्कार किया।
चार दिवसीय महापर्व का समापन मंगलवार को उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ संपन्न हो गया। व्रतियों द्वारा छठ घाट पर अहले