जयगुरूदेव समर्थकों के जमावडे़ में शाकाहारी व सदाचारी बनने की दी गई प्रेरणा
केटी न्यूज/सिमरी
सिमरी प्रखंड के बलिहार गांव में जय गुरूदेव समर्थकों का धार्मिक प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में जय गुरूदेव के अनुयायी आए थे। इस दौरान मुख्य प्रवचनकर्ता व जय गुरूदेव के शिष्य आशा पांडेय व मुन्ना ठाकुर ने अपने अपने प्रवचन के दौरान लोगों को शाकाहारी बनने, नशा के सेवन से दूर रहने तथा सदाचारी बनने की सीख दी। वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए शाकाहारी और सदाचारी बनना जरूरी है।
इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने सभी तरह के नशा तथा मांसाहारी भोजन छोड़ने का संकल्प भी लिया है। यह कार्यक्रम स्थानीय ग्रामीण रामबदन सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ था। प्रवचन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी। प्रवचनकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान में संयुक्त परिवार के टूटने में सबसे बड़ी भूमिका नशा पान व मांसाहारी भोजन का सेवन है। वही सदाचारी जीवन व शाकाहारी भोजन से फिर से संयुक्त परिवार की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। मौके पर जय गुरूदेव के सैकड़ो समर्थक मौजूद थे।