स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की नई वॉर्निंग,यूजर्स के फोन में हैकर्स लगा सकते हैं सेंध

करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सरकार ने नई वॉर्निंग जारी की है। सरकारी एजेंसी इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में कई खामियां पाई हैं, जिसकी वजह से यूजर्स की सेंसेटिव जानकारियां हैकर्स के हाथ लग सकती है।

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की नई वॉर्निंग,यूजर्स के फोन में हैकर्स लगा सकते हैं सेंध
Android

केटी न्यूज़/दिल्ली

करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सरकार ने नई वॉर्निंग जारी की है। सरकारी एजेंसी इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में कई खामियां पाई हैं, जिसकी वजह से यूजर्स की सेंसेटिव जानकारियां हैकर्स के हाथ लग सकती है। साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने 11 अक्टूबर को इस खामी का पता लगाया है और यूजर्स को इससे सावधान रहने के लिए कहा है।

देश के करीब 20 मिलियन यानी 2 करोड़ यूजर्स की निजी जानकारियां साइबर अपराधियों के पास पहुंच सकती है, जिसका वे फाइनेंशियल फ्रॉड करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और आम यूजर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। सिक्योरिटी एजेंसी ने बताया कि यह गड़बड़ी एंड्रॉइड के फ्रेमवर्क, सिस्टम, गूगल प्ले सिस्टम अपडेट, इमेजिनेशन, टेक्नोलॉजी कंपोनेंट्स, मीडियाटेक कंपोनेंटस, क्वालॉकम कंपोनेंट्स समेत अन्य सोर्स कंपोनेंट की वजह से आई है।

सीईआरटी-इनने एंड्रॉइड स्मार्टफोन के आर्बिटरी कोड में कई गड़बड़ियों का पता लगाया है, जिसकी वजह से यूजर्स की निजी जानकारियां लीक हो सकती है। देश के करोड़ों यूजर्स एंड्रॉइड एंड्रॉइड 12, एंड्रॉइड 13, एंड्रॉइड 14 और एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। सरकारी एजेंसी को इन्हीं एंड्रॉइड वर्जन में नई गड़बड़ियां दिखाई दी हैं।

ऐसे में शियोमी,वीवो,सैमसंग,वन प्लस,रीयलमी,मोटोरोला,रेडमी,पोको जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन यूजर्स को इससे ज्यादा खतरा है। इन गड़बड़ियों का फायदा उठाकर साइबर अपराधी यूजर्स के डिवाइस में सेंध लगा सकते हैं।