दिवाली से पहले रेलवे ने ट्रेन टिकट में कालाबाजारी को रोकने के लिए एक बनाया नियम

दिवाली से पहले रेलवे ने ट्रेन टिकट में कालाबाजारी को रोकने के लिए एक नियम में बड़ा बदलाव किया है। गुरूवार को एक अहम निर्णेय लेते हुए, रेलवे ने एडवांस में टिकट बुकिंग करने वालों की समय सीमा कम कर दी है। 1 नवंबर से यात्री अब 120 दिन के बजाए केवल 60 दिन पहले से ही टिकट की एडवांस बुकिंग कर सकेंगे।

दिवाली से पहले रेलवे ने ट्रेन टिकट में कालाबाजारी को रोकने के लिए एक बनाया नियम
Railway

केटी न्यूज़/नई दिल्‍ली

दिवाली से पहले रेलवे ने ट्रेन टिकट में कालाबाजारी को रोकने के लिए एक नियम में बड़ा बदलाव किया है। गुरूवार को एक अहम निर्णेय लेते हुए, रेलवे ने एडवांस में टिकट बुकिंग करने वालों की समय सीमा कम कर दी है। 1 नवंबर से यात्री अब 120 दिन के बजाए केवल 60 दिन पहले से ही टिकट की एडवांस बुकिंग कर सकेंगे। हालांकि, 31 अक्टूबर तक टिकटों की बुकिंग में कोई बदलाव नहीं होगा

रेलवे ने बताया ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसे कुछ स्पेशल ट्रेनों पर ये नियम लागू नहीं होगा। इन ट्रेनों के बुकिंग नियमों में कोई बदलाव भी नहीं होने वाला। वहीं, विदेशी टूरिस्टों के लिए 365 दिन की समय सीमा को भी नहीं बदला जाएगा, मतलब फॉरेन पर्यटकों के लिए एडवांस बुकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

रेलवे ने कहा सिर्फ 13 फीसदी लोग ही 120 दिन पहले ट्रेन की एडवांस बुकिंग कराते हैं। अधिकतर लोग 45 दिनों के अंदर ही टिकटों की एडवांस बुकिंग करा लेते हैं। इसके अलावा इतने पहले टिकट बुक करने की वजह से कैंसिल और रिफंड की समस्या रहती है। रेलवे का कहना है कि रेलवे के इस फैसले से टिकटों की कालाबाजारी पर लगाम लगाया जा सकेगा।रेलवे ने गुरुवार को कहा कि 1 नवंबर 2024 से यात्री अपनी यात्रा के 60 दिन पहले तक ही टिकट की एडवांस बुकिंग कर सकेंगे। 60 दिनों में ट्रेन जर्नी की डेट शामिल नहीं है