तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें,गुवाहाटी में ईडी के सामने हुई पेश
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है बॉलीवुड से,एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया मुश्किल में पड़ती नजर आ रही हैं।तमन्ना 17 अक्टूबर को गुवाहाटी में ईडी के सामने पेश हुईं और उनसे महादेव बैटिंग ऐप और ऑनलाइन गेमिंग को लेकर सवाल पूछे गए।
केटी न्यूज़/दिल्ली
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है बॉलीवुड से,एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया मुश्किल में पड़ती नजर आ रही हैं।तमन्ना 17 अक्टूबर को गुवाहाटी में ईडी के सामने पेश हुईं और उनसे महादेव बैटिंग ऐप और ऑनलाइन गेमिंग को लेकर सवाल पूछे गए।उनका नाम महादेव बेटिंग ऐप मामले में सामने आया है।इसे लेकर प्रवर्तन निदेशाल ने एक्ट्रेस से पूछताछ की है।
तमन्ना पर आरोप है कि उन्होंने महादेव ऑनलाइन गेमिंग के सपोर्टिव बैटिंग ऐप यानी फेयरप्ले पर IPL मैचों को अवैध रूप से देखने को बढ़ावा दिया। इसी सिलसिले में ईडी ने एक्ट्रेस को तलब किया था।जांच एजेंसी ED द्वारा बुलाए जाने के बाद तमन्ना भाटिया अपनी मां के साथ गुवाहाटी पहुंचीं।यह दूसरी बार है जब महादेव बैटिंग ऐप केस में तमन्ना को तलब किया गया है।
इसी साल अप्रैल में फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल मैचों को बढ़ावा देने के आरोप में महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा तलब किया गया था। महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले ने काफी ध्यान आकर्षित किया है। अनुमान है कि इसमें 15 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ, जिसकी जांच जारी है