डॉक्टर ने प्लास्टर के जगह कार्टून बांधकर बैंडेज किया घायल का पैर

मुजफ्फरपुर में डॉक्टरों ने सड़क दुर्घटना में घायल एक मरीज के टूटे पैर में प्लास्टर की जगह कार्टून बांध दिया।

डॉक्टर ने प्लास्टर के जगह कार्टून बांधकर बैंडेज किया घायल का पैर
Crime

केटी न्यूज़/मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में डॉक्टरों के एक अचंभित कारनामे को उजागर करती है ये ख़बर।डॉक्टर को जहां भगवान का दूसरा रूप कहते है।वही भगवान  इलाज को लेकर इस तरह लापरवाही करते है ये इंसानियत भी शर्मसार हो जाये।मुजफ्फरपुर में डॉक्टरों ने सड़क दुर्घटना में घायल एक मरीज के टूटे पैर में प्लास्टर की जगह कार्टून बांध दिया। मरीज पांच दिनों से SKMCH में भर्ती है, लेकिन अभी तक उसका प्लास्टर नहीं किया गया है। 

घायल मरीज नीतीश कुमार  मीनापुर प्रखंड के बरांडा मझौलिया का निवासी है। 7 जून को वह सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसने बताया कि वह बाइक से घूमने जा रहा था। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर गिर गया। हादसे में उसका पैर टूट गया।इलाज के लिए उसे मीनापुर PHC ले जाया गया। उसके बाएं पैर की हड्डी में फ्रैक्चर था, लेकिन नीतीश के पैर में डॉक्टर ने कार्टून बांधकर बैंडेज कर दिया और देर शाम बेहतर इलाज के लिए SKMCH रेफर कर दिया गया।

यहां आने के काफी समय तक कोई डॉक्टर भी देखने नहीं आएं। जब डॉक्टर आएं तो सिर्फ इंजेक्शन देकर चले गए।एडमिट हुए 5 दिन हो गए, लेकिन अभी तक प्लास्टर नहीं किया गया है।इस मामले में SKMCH अधीक्षक डॉ. विभा ने कहा कि इलाज किया जाएगा। इसके लिए डॉक्टर को निर्देश दिया गया है। प्लेट की जगह पैर में कार्टून बांधने के संबंध में संबंधित डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ से पूछताछ की जाएगी।मेडिकल कॉलेज के प्रशासन ने कहा है कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।