पुलिस ने फर्जी डॉक्टरों का किया भंडाफोड़,पति-पत्नी फर्जी डॉक्टर बनकर मरीजों का कर रहे थे इलाज
गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है।यहां सूरत पुलिस ने एक फर्जी डॉक्टरों का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है।

केटी न्यूज़/सूरत
गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है।यहां सूरत पुलिस ने एक फर्जी डॉक्टरों का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है।आरोप है कि दोनों पति-पत्नी फर्जी डॉक्टर बनकर मरीजों का इलाज करते थे। पुलिस ने बताया कि महिला ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है,जबकि पुरुष 10वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है।
दोनों फर्जी डॉक्टर एलोपैथिक दवाओं से लोगों का इलाज करते थे।दोनों ने एक डिस्पेंसरी खोल रखी थी जहां एलोपैथिक दवाएं मिलती थीं। छापेमारी के दौरान जब पुलिस ने जब दोनों से प्रमाणपत्र मांगा तो उनके पास कोई प्रमाणपत्र नहीं मिला।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सूरत के उमरा थाने की पुलिस के साथ मिलकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।पुलिस उनके पास से बरामद की गई दवाओं और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
जांच में पुलिस को कोई डिग्री नहीं मिली।पुलिस ने दंपत्ति को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। ये कार्रवाई सूरत की उमरा पुलिस ने की है। पुलिस शहर में फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चला रही थी जिसके तहत आरोपी दंपत्ति पुलिस के हाथ लग गए।गिरफ्तार महिला की पहचान ललिता कृपा शंकर के नाम से हुई है, जो 12वीं पास है. जबकि पुरुष का नाम रामचंद्र प्रसाद है जो केवल 10वीं तक पढ़ा है।पुलिस ने बताया कि दोनों कि दोनों अपने आप को डॉक्टर बताकर लोगों का इलाज करते थे।