परिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने जहर खा दी जान

घरेलू विवाद में एक युवक ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान अमित प्रसाद उर्फ अमित कुमार(28) के तौर पर हुई है। घटना मंगलवार को भोजपुर जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव की है।

परिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने जहर खा दी जान

केटी न्यूज/आरा

 परिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान अमित प्रसाद उर्फ अमित कुमार(28) के तौर पर हुई है। घटना मंगलवार को भोजपुर जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव की है। घर में पति-पत्नी, बच्चे और बहन थी।

इस दौरान किसी बात को लेकर पत्नी से कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर उसने जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन आरा स्थित प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। छानबीन की जा रही है।