हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक सह बीजेपी नेता को दिनदहाड़े गोली मार की चार लाख लूट

भोजपुर जिले के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के टिकापुर गांव स्थित बहोरनपुर बांध के समीप बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने बाइक सवार सीएसपी संचालक को गोली मार चार लाख रुपये लूट कर ली। जख्मी संचालक को गोली सिर के बीचों-बीच ललाट पर मारी गई है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें अनान-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया।

हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक सह बीजेपी नेता को दिनदहाड़े गोली मार की चार लाख लूट

जख्मी संचालक इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल से पटना रेफर

केटी न्यूज/आरा।

भोजपुर जिले के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के टिकापुर गांव स्थित बहोरनपुर बांध के समीप बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने बाइक सवार सीएसपी संचालक को गोली मार चार लाख रुपये लूट कर ली।  जख्मी संचालक को गोली सिर के बीचों-बीच ललाट पर मारी गई है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें अनान-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया।

जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जख्मी संचालक बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी स्व.राजेंद्र राय का 38 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार राय है। वह सीएसपी संचालक है एवं दामोदरपुर बाजार पर पीएनबी बैंक का सीएसपी केंद्र चलता है। घटना शाम करीब साढ़े तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है। जबकि अपराधियों की संख्या दो बताई जा रही है।

जो अपाची बाइक पर सवार थे और वारदात को अंजाम देने के बाद चमरपुर गांव की तरफ आसानी से भाग निकले। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। वही घटना की सूचना मिलती ही बहोरनपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही। जबकि इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ.विकाश सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को गोली सर में बीचो-बीच सेंटर पर मारी गई है और उनकी स्थिति काफी नाजुक है।

प्राथमिक उपचार कर उन्हें न्यूरो सर्जन इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है। इधर जख्मी संचालक के बड़े भाई धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि वह दामोदरपुर बाजार पर पीएनबी बैंक का सीएसपी केंद्र चलाता है और बराबर गौरा बाजार स्थित पीएनबी बैंक से निकासी कर दामोदरपुर बाजार अपने सीएसपी केंद्र पर जाता था। मंगलवार की शाम भी वह गौरा बाजार स्थित पीएनबी बैंक शाखा से चार लाख रुपये का निकासी कर वह बाइक से वापस अपने सीएसपी केंद्र दामोदरपुर बाजार जा रहा था। बैंक से निकलते ही एक अपाची बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधी उसका पीछा कर करने लगे।

शक होने पर उसके द्वारा फोन कर इसकी सूचना अपने बड़े भाई धीरेंद्र कुमार राय को भी दी। अभी वह वहां पहुंच रही रहे थे। उसी दौरान हथियारबंद अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह खून से लतपथ होकर जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़े।इसके बाद अपराधी उनके पास रहे चार लाख रुपए लूटकर भाग निकले। वहीं दूसरी तरफ जख्मी संचालक के बड़े भाई धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि 28 अक्टूबर वर्ष 2016 में उनके पिता की भी अपराधियों द्वारा सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि प्रशासन हमें सुरक्षा नहीं देने की भी बात कही है।

उधर पटना की सूचना पाकर वीजेपी नेता राकेश ओझा आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचे और जख्मी संचालक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली। वही बाद वीजेपी नेता राकेश ओझा ने बताया कि जख्मी संचालक के बड़े भाई धीरेंद्र कुमार राय हमारे पार्टी के कार्यकर्ता हैं और हमारे करीबी भी हैं। जख्मी धर्मेंद्र कुमार राय दामोदरपुर बाजार पर सीएसपी केंद्र चलाते थे और वह कलेक्शन लेकर दामोदरपुर बाजार जा रहे थे। तभी बहोरनपुर बांध के समीप उनके सिर में गोली मार दी गई है। उन्होंने बताया कि जख्मी धर्मेंद्र कुमार राय गोली मारने वाले को पहचानते हैं। उन्होंने बताया कि दियारा इलाका में क्राइम का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और अपराधियों में खौफ खत्म हो गया है। ऐसे अपराधियों पर लगाम लगाना चाहिए।