कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की मैजिक पोल से टकराई, दर्जन भर जख्मी, पांच गम्भीर
जिले की आखिरी सीमा पर स्थित रामपुर के पास कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक मैजिक वैन सड़क किनारे स्थित बिजली के पोल से टकरा पलट गई। इस घटना में मैजिक वैन में सवार एक दर्जन श्रद्धालु जख्मी हो गए हैं, जिनमें पांच की हालत गंभीर है।
- राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निकृष के पास अहले सुबह हुई दुर्घटना, स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, पुलिस को दी जानकारी
केटी न्यूज/बक्सर
जिले की आखिरी सीमा पर स्थित रामपुर के पास कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक मैजिक वैन सड़क किनारे स्थित बिजली के पोल से टकरा पलट गई। इस घटना में मैजिक वैन में सवार एक दर्जन श्रद्धालु जख्मी हो गए हैं, जिनमें पांच की हालत गंभीर है। सभी जख्मी छपरा जिले के रहने वाले हैं, जो प्रयागराज से कुंभ स्नान कर वापस अपने गांव लौट रहे थे। घटना चालक को झपकी आने से हुई है।
यह घटना सोमवार अहले सुबह तीन बजे के आस पास बक्सर-मोहनिया स्टेट वे स्थित राजपुर थाना के रामपुर-निकृष के पास की है। दुर्घटना की आवाज सुन मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए चौसा पीएचसी पहुंचाया व पुलिस को सूचित किया। इस दुर्घटना एक दर्जन श्रद्धालु जख्मी हुए है, जिनमें पांच की स्थिति गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर किया गया।
बताया जाता है सभी श्रद्धालु प्रयागराज कुम्भ से घर लौट रहे थे। बीच रास्ते मे चालक को झपकी आ गई तथा उसका नियंत्रण स्टेरिंग से हट गया, जिसके बाद वैन सड़क किनारे स्थित 11 हजार केवीए के पोल से टकरा चाट में पलट गई। दुर्घटना के समय वैन की स्पीड बहुत अधिक थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बिजली का खंभा टूट कर गिर गया था। इस दौरान संयोग बढ़िया था कि वैन में सवार यात्री करंट की चपेट में नहीं आए। ऐसा होने पर सभी की मौत भी हो सकती थी। वैन में कुल 14 श्रद्धालु सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार सारण जिले के मांझी छपरा निवासी ओमप्रकाश साह अपने परिवार व सगे संबन्धियों के साथ मैजिक सवारी वाहन से प्रयागराज स्थित कुम्भ स्नान करने गए थे। जहा रविवार की शाम प्रयागराज से घर लौट रहे थे। वे जीटी रोड से बक्सर होकर छपरा जाने के लिए मोहनिया स्टेट वे पकड़ आ रहे थे। तभी अहले सुबह रामपुर-निकृष के पास अचानक से चालक को झपकी आ गई जिससे उनकी मैजिक वाहन असंतुलित हो बिजली के खम्भे से टकरा सड़क किनारे खाई में पलट गई।
इस घटना में बिजली का खम्भा व मैजिक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में तेज आवाज होने से ग्रामीण अनहोनी की आशंका पर सड़क पर पहुंचे जहा स्थिति को देख घायलों को मदद करते हुए वाहन से बाहर निकाल इलाज के लिए चौसा पीएचसी भेजा। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया गया। जहा पांच की स्थिति गम्भीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया। जबकि, अन्य को मामुली चोट आई है।
गम्भीर घायलों में मांझी निवासी स्व. प्रद्युम्न साह का 45 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश साह, उनकी पत्नी 42 वर्षीय इंदु देवी, भमिकान्त साह की 55 वर्षीय पत्नी फूलपत्ती देवी, रामचन्द्र सिंह की 52 वर्षीय पत्नी सनोज सिंह व छपरा के बनकेरवा निवासी स्व. सिया शरण की 70 वर्षीय वृद्ध गिरिजा कुंवर को गम्भीर चोट है। जिनका इलाज किया जा रहा है। इधर, पुलिस वाहन को अपने कब्जे में ले मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि दुर्घटना में गम्भीर घायलों का इलाज चल रहा है सभी लोग सुरक्षित है।
स्थानीय निवासियों की तत्परता से बची श्रद्धालुओं की जान
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जो तत्परता दिखाई उसकी सराहना जख्मी श्रद्धालु कर रहे थे। घटना के तुरंत बाद दर्जनों ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान गंभीर रूप से जख्मी पांच श्रद्धालुओं को समय से प्राथमिक इलाज करवा ग्रामीणों ने उनकी जान बचा ली, अन्यथा उनकी जान भी जा सकती थी। श्रद्धालुओं ने ग्रामीणों की तत्परता व त्वरित इलाज दिलाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। वही, देर शाम श्रद्धालु दूसरे वाहन से अपने घर लौटे।