ट्रेन की चपेट में आने से दुकानदार की मौत, मचा कोहराम

गुरूवार की शाम जब पूरा शहर दीपावली के जश्न में डूबा था उसी समय डुमरांव रेलवे स्टेशन पर टेªन की चपेट में आने से एक दुकानदार की मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही जहां परिजनों में कोहराम मच गया वही पड़ोसी दुकानदार मायूश हो गए।

ट्रेन की चपेट में आने से दुकानदार की मौत, मचा कोहराम

- डुमरांव के लालगंज कड़वी मोहल्ले का रहने वाला था मृतक, गुरूवार की शाम स्थानीय रेलवे स्टेशन की है घटना

केटी न्यूज/डुमरांव

गुरूवार की शाम जब पूरा शहर दीपावली के जश्न में डूबा था उसी समय डुमरांव रेलवे स्टेशन पर टेªन की चपेट में आने से एक दुकानदार की मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही जहां परिजनों में कोहराम मच गया वही पड़ोसी दुकानदार मायूश हो गए।

मृतक की पहचान डुमरांव के लालगंज कड़वी निवासी 60 वर्षीय वंशी राय के रूप में हुई है। वह पंचमंदिर व पेट्रोल पंप के बीच साइकिल मरम्मत की दुकान चलाता था। मृतक काफी धार्मिक प्रवृति का था तथा स्थानीय लोगों का कहना है कि वह प्रतिदिन अपने घर से अहले सुबह स्टेशन आ जाता था तथा नियमित तौर पर पंचमंदिर परिसर की धुलाई व सफाई करता था। उसके असामयिक निधन से दुकानदारों के साथ ही मंदिर समिति से जुड़े लोगों में भी मायूशी छा गई है। 

वही, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के पुत्रों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। वही दर्जनों की संख्या में दुकानदार तथा स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई थी। हालांकि इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि वह कैसे ट्रेन की चपेट में आ गया। आशंका जताई जा रही है कि शौच के लिए जाने के दौरान यह हादसा हुआ होगा। रेल यात्री कल्याण समिति अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने घटना पर गहरा दुख जताया है।