बोलेरो के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से जख्मी, रेफर
बोलेरो में फंस बाइक के साथ आधा किलोमीटर दूर घिसटते चले गए थे दोनों युवक
चालक के झपकी आने से हुआ हादसा
केटी न्यूज/नावानगर
आरा-मोहनिया हाईवे पर इकिल गांव के पास एक अनियंत्रित बोलेरो ने एक बाइक में पीछे से धक्का मार दिया। जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जख्मियों में सोनवर्षा निवासी विकेश पटेल व सारा निवासी प्रियेश पटेल बताए जाते हैं। जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद निजी क्लीनिक के चिकित्सक ने आरा रेफर कर दिया।
वहीं दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक अपनी वाहन को लेकर फरार हो गया। दुर्घटना रविवार दोपहर दो बजे की है। बताया जाता है कि जख्मी दोनों बाइक सवार सोनवर्षा फ्यूल स्टेशन पेट्रोल पंप से एनएच-319 के माध्यम सोनवर्षा बाजार आ रहे थे। तभी उक्त गांव के पास एक अनियंत्रित बोलेरो पीछे से जोरदार धक्का मारा। धक्का लगते ही बाइक बोलेरो के अगले हिस्सा में फंस
गया। साथ ही बाइक एवं उसपर सवार दोनों युवक बोलेरो के साथ लगभग आधा किलोमीटर घसीटते चले गए थे। जब बोलोरो चालक ने देखा की इस तरह भाग निकला मुश्किल है तो बोलोरो में सवार तीन अन्य युवक बाहर निकल बाइक को बोलेेरो से अलग करने लगे। जैसे ही बोलेरो से बाइक अलग हुआ, चालक ने बोलोरो
सवार तीनों युवकों को वहीं छोड़ अपना वाहन लेकर भाग निकला। इधर दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच दोनों जख्मी को इलाज के लिए सोनवर्षा बाजार भेजा। साथ ही बोलोरो सवार तीनों युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़े गए तीनों युवक ने पुलिस को बताया कि वे करनामेपुर गांव के रहने वाले हैं। बोलोरो भी
करनामेपुर का ही है। जिसे शीतला भवानी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए किराए पर तय किया गया था। पूजा अर्चना से लौटने के दौरान चालक की झपकी आने से दुर्घटना हो गई। इस संबंध में सोनवर्षा ओपीध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बाइक में बोलोरो के धक्का से दो युवक जख्मी हो गए हैं। जो इलाजरत है। बोलोरो चालक भाग निकला है। पर उसमें सवार तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ उनके हवाले कर दिया है। तीनों युवक शीतला भवानी मंदिर का दर्शन करने के लिए भाड़ा पर बोलेरो लिये थे।