खेल-खेल में बच्चे ने निगला जीन्स का वॉटम, चौसा पीएचसी ने खड़े किए हाथ

खेल-खेल में बच्चे ने निगला जीन्स का वॉटम, चौसा पीएचसी ने खड़े किए हाथ
एक्स -रे में दिख रहा गले में फंसा बॉटम

- निजी अस्पताल के डाक्टर ने दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बचाया मासूम की जान

केटी न्यूज/बक्सर

चौसा प्रखंड के नरबतपुर गांव में चार साल के मासूम ने गले मे जीन्स का बटम फंस गया। जिसके बाद परिजनों में खलबली मच गई। वहीं अनहोनी की अशंका से रोना-धोना मच गया। जिसके आनन फानन में परिजनों के द्वारा चौसा पीएचसी ले गए। परन्तु डाक्टर बटाम निकालने में सफल नही हो पाए। वहीं मासूम की हालत खराब होते देख डाक्टरों ने रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे चौसा में ही आस्था हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। जहां डाक्टर के द्वारा दो घण्टे मशक्कत के बाद मासूम के गले से बटाम निकाला गया। उसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।

मासूम की पहचान मुफस्सिल थाना के नरबतपुर गांव निवासी मुन्ना सोनार का चार वर्षीय पोता प्रिंस कुमार रूप में हुई। वह खेल खेल में जीन्स का बड़ा बटाम अपने मुंह में ले लिया। जो अचानक गले में जाकर फंस गई। डॉक्टर वीके शर्मा ने बताया कि खेलते वक्त बच्चो पर ध्यान देना चाहिए नहीं। नही तो कभी कभी ऐसी स्थिति जानलेवा हो सकती है। परिजन बच्चें को सही समय पर लेकर हमारे पास पहुंचे जिसे सफलता पूर्वक गले से निकाल दिया गया। साथ ही बच्चा गरीब परिवार से था इसलिए इसके कोई शुल्क भी नही लिया गया।