चौसा में गैस चूल्हे के रिसाव से झुलसा युवक, बड़ा हादसा टला
चौसा नपं क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा मंदिर के पास बुधवार की देर दोपहर गैस चूल्हे से गैस रिसाव के कारण एक युवक झुलस गया। घटना उस वक्त हुई जब 18 वर्षीय राम कुमार प्रजापति चाय बना रहा था। गैस लीकेज की वजह से अचानक आग की लपटें उठीं और युवक का चेहरा व हाथ व पैर आंशिक रूप से झुलस गया।

केटी न्यूज/बक्सर
चौसा नपं क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा मंदिर के पास बुधवार की देर दोपहर गैस चूल्हे से गैस रिसाव के कारण एक युवक झुलस गया। घटना उस वक्त हुई जब 18 वर्षीय राम कुमार प्रजापति चाय बना रहा था। गैस लीकेज की वजह से अचानक आग की लपटें उठीं और युवक का चेहरा व हाथ व पैर आंशिक रूप से झुलस गया।
हालांकि, युवक की सूझ-बूझ और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। झुलसते ही उसने तुरंत गैस रेगुलेटर को बंद कर दिया, जिससे आग फैलने से रुक गई और घर में कोई अन्य नुकसान नहीं हुआ। मौके पर मौजूद परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए तत्काल चौसा सीएचसी पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
चौसा सीएचसी प्रभारी चिकित्सक डॉ. चंद्रमणी विमल ने बताया कि युवक की स्थिति स्थिर है और उसे ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। फिलहाल उसे कुछ घंटे के लिए निगरानी में रखा गया है।स्थानीय लोगों ने बताया कि गैस सिलेंडर से हल्की सी सीटी की आवाज आ रही थी, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में गैस सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही है।