दो युवकों की मौत के बाद नया भोजपुर गांव में पसरा मातमी सन्नाटा, मातमपुर्सी को पहुंचे विधायक
- शुक्रवार की रात एनएच 120 पर नोनियाडेरा के पास बाइक दुर्घटना में हुई थी दोनों की मौत, तीसरे की हालत भी गंभीर, रेफर
केटी न्यूज/डुमरांव
शुक्रवार की रात डुमरांव थाना क्षेत्र के एनएच 120 पर नोनिया डेरा गांव के पास बाइक दुर्घटना में नया भोजपुर के दो युवकों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। होली के ऐन पहले हुई इस घटना से जहां पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया है, वही ग्रामीण भी मायूस हो गए है। शनिवार को भी मृतकों के घर चूल्हा नहीं जला, जबकि पूरे दिन घर से महिलाओं के रोने तथा सिसकने की आवाजे आती रही।
जिससे आस पास का माहौल भी गमगीन हो जा रहा था। वही घटना के बाद से मातमपूर्सी करने वाले रिश्तेदारों तथा राजनेताओं की भीड़ मृतक के दरवाजे पर उमड़ी रही। डुमरांव विधायक डॉ. अजित कुमार सिंह भी शनिवार को नया भोजपुर पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात किए तथा उन्हें ढांढस बंधाया। विधायक ने घटना पर गहरा दुःख जताया है और कहा कि संबंधित पदाधिकारी से बात कर परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा।
बता दें कि शुक्रवार की रात नया भोजपुर के गुड्डु कुमार, राहुल गोंड तथा गोलू गोंड अपने गांव से कोरानसराय में आयोजित यज्ञ देखने जा रहे थे। इसी दौरान नोनियाडेरा के पास निर्माणाधीन पुलिया पर उनकी तेज रफ्तार बाइक असंतुलित हो गई थी। जिससे गुड्डु और राहुल की मौत हो गई जबकि गोलू को भी गंभीर चोटें आई है। गोलू को प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर किया गया है। जहां गंभीर अवस्था में उसका इलाज चल रहा है।
घटना के बाद से अचेत हो जा रही है गुड्डु व राहुल की मां
इस घटना में जान गवांने वाले कमलेश गोंड के 20 वर्षीय पुत्र गुड्डु गोंड के परिवार में मातम पसरा है। सबसे बुरा हाल उसकी मां कलावती देवी का है। घटना के बाद से ही वह रह रहकर बेहोश हो जा रही है। जबकि कमलेश के मुंह से भी कोई शब्द नहीं निकल पा रहा है।
जबकि उसके छोटे भाई चंदन का भी रो रोकर बुरा हाल था। ग्रामीणों की मानें तो गुड्डु मजदूरी कर अपने परिवार के भरण पोषण में सहायता करता था। उसकी मौत से परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है। यही हाल दूसरे मृतक 21 वर्षीय राहुल के घर का है। उसकी मौत की खबर मिलने के बाद से ही पिता गणेश गोंड, मां उषा देवी तथा छोटा भाई तुफानी गोंड के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे है।