तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सरेंजा के पेंटिंग मजदूर को कुचला : मौत
- ईद की खुशी मातम में तब्दील, परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़
केटी न्यूज/चौसा
सरेंजा-कुकुढा मार्ग पर इटाढ़ी थाने के सींधाबांध के पास एक तेज गति ईट लदे ट्रैक्टर के धक्के से विक्की सवार 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जब तक लोग ट्रैक्टर को पकड़ते ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। घटना के बाद लोगों ने युवक की पहचान की जिसके बाद उसके स्वजनों को सूचित किया, वही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंच शव को कब्जे में ले अंत: परीक्षण को भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार चौसा प्रखंड के सरेंजा गांव निवासी शुकरुला हासमी का पुत्र गुड्डू हासमी घर पेंटिंग का कार्य करता था इसी से परिवार का भरण-पोषण करता था। वह घर पेंटिंग के लिए सींधाबांध में ठेका लिया था। उसी कार्य हेतु घर से अपनी विक्की लेकर सींधाबांध जा रहा था। तभी गांव से पहले उसे ट्रैक्टर ने कुचल दिया।
जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही ट्रैक्टर फरार हुए ट्रैक्टर को सूचना पर ग्रामीणों ने धनसोइ थाना के बिजौली गांव के पास पकड़ लिया। मगर, चालक फरार है। इस घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची इटाढ़ी पुलिस ने शव को कब्जे में ले कागजी कार्रवाई पूरी कर अंत:परीक्षण हेतु अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रविकांत ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
वही ट्रैक्टर पकड़े जाने की सूचना पर पुलिस ट्रैक्टर के मालिक व चालक की पहचान करने में जुटी है। आने वाले दो दिनों बाद मुस्लिम धर्मावलम्बियों का खास पर्व ईद है। जहां पर्व को लेकर गरीब-अमीर सभी घरों में तैयारी चल रही थी। बच्चे भी खुशी का पर्व का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच गुड्डू की मौत की खबर ने स्वजनों के बीच खुशी के पर्व को मातम में बदल दिया।
जहा पत्नी खबर के बाद से बेहोशी के आलम में है। बड़ी बेटी व मृतक की माँ का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बच्चे भी परिजनों के रोने के माहौल से गमगीन है। बता दे कि मृतक गुड्डू इस परिवार का अकेला कमाने वाला था। अपनी मेहनत से जो भी कमा कर लाता उससे पूरे परिवार का भरण पोषण हो रहा था। उसके परिवार में उसकी दो बेटी एक पुत्र के अलावे पत्नी व मा है। अब गुड्डू के आकस्मिक दुनिया से दूर चले जाने से परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है।