जोकही नवविवाहिता हत्याकांड: भाई के बयान पर एफआईआर दर्ज, पति गिरफ्तार
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जोकही गांव में सोमवार को हुए नवविवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में उसके भाई के बयान पर मुफस्सिल थाने में दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति उपेन्द्र राजभर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
-- सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में हो गई थी नवविवाहिता की मौत, फरार हो गए थे ससुराल वाले
केटी न्यूज/चौसा
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जोकही गांव में सोमवार को हुए नवविवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में उसके भाई के बयान पर मुफस्सिल थाने में दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति उपेन्द्र राजभर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

-- तीन माह के बच्चे की मां, एक साल भी नहीं टिका विवाह
मृतका के बड़े भाई रिशु राज के अनुसार, कबूतरी देवी की शादी अप्रैल 2024 में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार उपेंद्र राजभर से हुई थी। शादी के समय परिवार ने अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार करीब डेढ़ लाख रुपये दहेज में दिए थे, लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद ससुराल पक्ष, विशेषकर पति, बाइक की मांग को लेकर कबूतरी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। इस बीच कबूतरी एक बच्चे की मां बनी, लेकिन मातृत्व भी उसकी जिंदगी नहीं बचा सका।

-- सुबह फोन पर बातचीत, शाम को मौत की खबर
घटना के दिन 12 जनवरी की सुबह कबूतरी देवी ने मायके फोन कर अपनी कुशलता बताई थी। परिजन सामान्य बातचीत से निश्चिंत हो गए थे। लेकिन शाम ढलते-ढलते ससुराल से फोन आया कि उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई है। जब मायकेवाले जोकही गांव पहुंचे, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कबूतरी देवी घर के आंगन में मृत अवस्था में पड़ी थी और ससुराल के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार थे।

-- गला दबाकर हत्या का आरोप
मायके पक्ष का सीधा आरोप है कि बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर उपेंद्र राजभर ने कबूतरी देवी की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका के पिता भीम राजभर के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया। प्राथमिकी में दहेज के लिए लगातार प्रताड़ना और हत्या का स्पष्ट उल्लेख किया गया है।
-- ईंट-भट्ठे से गिरफ्तारी, जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर छापेमारी शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की शाम आरोपी पति उपेंद्र राजभर को गांव के समीप स्थित एक ईंट-भट्ठे से गिरफ्तार कर लिया गया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष शंभू भगत ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

-- दहेज की आग में फिर झुलसी एक बेटी
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कानून और सामाजिक जागरूकता के बावजूद दहेज की भूख आज भी बेटियों की जिंदगी निगल रही है। तीन माह के मासूम बच्चे के सिर से मां का साया उठ जाना इस त्रासदी को और भी भयावह बना देता है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की गहन जांच में जुटी है और अन्य आरोपियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।
