संदिग्ध अवस्था में एक विवाहिता की मौत, मायके वालों ने पति समेत चार पर हत्या का लगाया आरोप
केटी न्यूज़। नावानगर
सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के पीपराढ गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत होने की मामला प्रकाश में आया है। इधर मायके वालों मृतका की पति समेत चार लोगों पर हत्या कर शव गायब करने की प्राथमिकी सोनवर्षा ओपी में दर्ज कराया है
दर्ज प्राथमिकी में मृतका संध्या कुमारी उर्फ काव्या कुमारी के पिता विजय सिंह ने गुरुवार को बताया है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति मनीष कुमार समेत चार लोगों को नामजद कर साजिसन हत्या करने तथा साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाया है।
मृतका के पिता के अनुसार भोजपुर जिला के चरपोखरी थाना अंतर्गत मकुंदपुर गांव निवासी विजय सिंह की पुत्री संध्या कुमारी की शादी सोनवर्षा ओपी के पीपराढ गांव निवासी मदन प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार से चार साल पूर्व वर्ष 2020 में हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज में बाइक , फर्नीचर सामान व नगदी को लेकर उनकी पुत्री को प्रताड़ित कर रहे थे।
मंगलवार को ग्रामीणों से सूचना मिली कि उनकी बेटी की मृत्यु हो गई है। सूचना पर जब तक वे पीपराढ गांव पहुंचे, तो उनकी पुत्री की शव गायब था। इस संबंध में आवेदक ने पति मनीष कुमार, सास कमलावती देवी, ससुर मदन प्रसाद समेत अन्य पर हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में सोनवर्षा ओपीध्यक्ष निशा रानी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गई है। सभी आरोपी फरार हैं।