बेटे ने कहा की गई है हत्या, डीएसपी व थानेदार पर हो एफआईआर, पोते ने दिखाया मारने का वीडियो

बेटे ने कहा की गई है हत्या, डीएसपी व थानेदार पर हो एफआईआर, पोते ने दिखाया मारने का वीडियो

- एसपी बोले लिखकर दीजिए हम स्वयं करेंगे एफआईआर

- आश्वासन के बाद हटा जाम

केटी न्यूज/ डुमरांव

कोरान सराय थाना परिसर में गिरफ्तार किए गए कोपवां के जमुना सिंह की मौत के बाद उनके बेटे अरूण कुमार सिंह उर्फ पिंटू ने थानाध्यक्ष जुनैद आलम व डुमरांव के प्रभारी डीएसपी कुमार वैभव पर उनकी हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए दोनों के अलावे स्थानीय चौकीदार पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि उन्हें गिरफ्तार करने के बाद थानाध्यक्ष जुनैद दरवाजे पर से ही उन्हें मारते हुए ले गए थे। प्रमाण के तौर पर मृतक के पोते ने एसपी नीरज कुमार सिंह को एक वीडियों भी दिखाया। जिसमें जमुना को गिरफ्तार करने के बाद थानाध्यक्ष द्वारा उन्हें पिटते हुए ले जाया जा रहा था। पोता ने बताया कि थानाध्यक्ष की पिटाई से ही उनकी मौत हुई है।

वीडियों देखने के बाद एसपी काफी सख्त हो गए थे। उन्होंने परिजनों से कहा कि आप लिखित आवेदन दीजिए मैं खुद कार्रवाई करूंगा। एसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष व चौकीदार के साथ जो लोग उन्हें गिरफ्तार करने गए थे सबके भूमिका की जांच होगी तथा उनपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। एसपी के इस आश्वासन के बाद परिजनों का आक्रोश कुछ कम जरूर हुआ। एसपी के इसी आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने सड़क जाम भी हटाया। बता दें कि घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही परिजनों के साथ ग्रामीण सुबह पांच बजे से ही कोपवा गांव के पास एनएच 120 के पास सड़क जाम कर दिया था। करीब दस बजे एसपी के आश्वासन के बाद जाम हटा। इस दौरान पांच घंटे तक सड़क आक्रोशित लोगों के हवाले रही तथा दोनों तरफ से वाहनों का लंबा जाम लग गया था।