दहेज में सिकड़ी, एंड्रायड मोबाइल व भैंस के लिए ससुराल वालों ने की है मनीषा की हत्या

दहेज में सिकड़ी, एंड्रायड मोबाइल व भैंस के लिए ससुराल वालों ने की है मनीषा की हत्या

- मृतका के पिता ने पति, सास, ससुर समेत छह पर दर्ज कराया एफआईआर

फोटो-

केटी न्यूज/डुमरांव

कोरानसराय में बुधवार की रात हुए विवाहिता मनीषा कुमारी की संदिग्ध मौत मामले में उसके पिता ने दहेज के लिए उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। कोरानसराय थाने में दिए आवेदन में मृतका के पिता मनोज पासवान ने उसके पति कामेश्वर पासवान, ससुर भुआली पासवान, सास के अलावे मानरूप पासवान, राजेश पासवान और रामबाबू पासवान पर अपनी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर तथा मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

पीड़ित ने बताया कि वह पिछले वर्ष 20 मई को अपनी बेटी की शादी कोरानसराय के भुआली पासवान के पुत्र कामेश्वर पावान से हुई थी। शादी में 11 हजार रूपए नगद के अलावे कपड़ा, बर्तन के अलावे अपने सामर्थ्य के अनुसार कई अन्य सामान भी दिया था। लेकिन शादी के बाद जब मेरी बेटी ससुराल गई तो उसके ससुराल वाले दहेज में सिकड़ी की मांग करने लगे। हमलोगों ने गरीबी का हवाला दे कुछ दिन का समय देने को कहा।

फिर वह रक्षाबंधन पर गांव आई थी। यहा से जाने के बाद ससुराल वाले फिर से सिकड़ी के अलावे एंड्रायड मोबाइल व भैंस की मांग करने लगे। नहीं देने पर अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे।

एक जून की रात उन लोगों ने मिलकर मेरी बेटी को मारपीटकर तथा गला दबा हत्या कर दिया तथा उसके आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी के फंदे पर झूला दिया। इस संबंध में कोरानसराय थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं।