बक्सर : ट्रक के चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत

बक्सर : ट्रक के चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत

आरा -मोहनिया हाइवे स्थित टीकपोखर मोड़ के पास सड़क पार के दौरान हुई घटना

सोनवर्षा बाजार से खरीददारी कर ऑटो से उतर पैदल घर लौट रहा था युवक

केटी न्यूज़। नावानगर 

आरा - मोहनिया हाइवे स्थित टीकपोखर गांव के पास सड़क पार करते एक युवक ट्रक के चपेट में आ गया। जिससे युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना गुरुवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे की है। मृतक टीकपोखर गांव निवासी बबन पांडेय का 27 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार पांडेय है। जो सोनवर्षा बाजार से शाम को आवश्यक समाग्री खरीद कर ऑटो से घर लौट रहा था। गांव के मोड़ पर ऑटो से उतर कर वह सड़क पर कर रहा था।

तभी एक तेज रफ्तार ट्रक उसे कुचलती हुई भाग निकला। घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना सोनवर्षा ओपी पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक चंडीगढ़ में प्राइवेट नौकरी करता है। जो कुछ दिन पूर्व ही गांव आया था।

इधर मौत की सूचना मिलते ही मृत

क के घर में कोहराम मच गया। पत्नी रिंकी देवी का रोते -रोते बेहोश हो जा रही थी। वही मृतक के बूढ़े माता पिता बेसुध हो गए हैं। बताया जाता है कि मृतक अपने पीछे बूढ़े माता -पिता के आलवे पत्नी, तीन वर्ष की एक बेटी व छह माह का बेटा छोड़ गया है। मृतक के नन्हे बच्चों एवं वेवा की परवरिश को बुढ़े पिता पर हाहाकार मचा हुआ है। 

मुखिया प्रतिनिधि ने दी कबीर अंत्येष्टि की राशिः

टीकपोखर में हादसे से युवक की मौत की खबर मिलते ही सोनवर्षा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पहुंचे। जहां मुखिया प्रतिनिधि ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपए की सहायता राशि दिया। जिससे की मृतक के अंतिम संस्कार में सहायता हो सके।