डेयरी फार्म की गाड़ी की चपेट में आ महिला की मौत, गांव में आक्रोश
बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के नगरपुरा गांव में गुरुवार को घरेलू सामान खरीदने निकली 55 वर्षीय महिला पानमुनी देवी की मौत डेयरी फार्म की गाड़ी की चपेट में आने से हो गई। हादसे के बाद से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है।

केटी न्यूज/सिमरी
बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के नगरपुरा गांव में गुरुवार को घरेलू सामान खरीदने निकली 55 वर्षीय महिला पानमुनी देवी की मौत डेयरी फार्म की गाड़ी की चपेट में आने से हो गई। हादसे के बाद से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतका पानमुनी देवी, जो सर्वजीत राम की पत्नी थीं, गांव की ही एक दुकान की ओर जा रही थीं। तभी तेज रफ्तार से आ रही डेयरी फार्म की गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पानमुनी देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद गाड़ी चालक वाहन समेत फरार हो गया, जिससे ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया।
ग्रामीणों का कहना है कि डेयरी फार्म की गाड़ियां अक्सर गांव के रास्तों पर तेज रफ्तार से दौड़ती हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाता। इस लापरवाही का नतीजा पानमुनी देवी को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। हादसे के बाद गांव के लोगों ने प्रशासन से दोषी चालक की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
मामले की पुष्टि करते हुए सिमरी थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया है। पुलिस वाहन चालक की पहचान करने और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
यह हादसा न केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में डेयरी फार्म और अन्य व्यावसायिक वाहनों की मनमानी पर भी सवाल खड़ा करता है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इन वाहनों की गति और संचालन पर नियंत्रण लगाया गया होता तो शायद यह घटना टल सकती थी।