कोहरे में पटना-बक्सर फोरलेन बना हादसों का हॉटस्पॉट, डीसीएम-ट्रेलर भिड़ंत, जिंदगी और मौत से जूझ रहा चालक
पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा के दावों की पोल एक बार फिर खुल गई, जब घने कोहरे के बीच शुक्रवार की मध्यरात्रि करीब एक बजे धरहरा और ढकाईच गांव के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। फोरलेन पर बेहद कम दृश्यता के कारण एक डीसीएम ट्रक आगे चल रहे बालू लदे ट्रेलर से जा टकराया।
-- धरहरा-ढकाईच के बीच आधी रात को भीषण टक्कर, केबिन में फंसा चालक गंभीर रूप से घायल, फरार ट्रेलर चालक की तलाश
-- पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार बढ़ते सड़क हादसे बन रहे चिंता का विषय
केटी न्यूज/डुमरांव
पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा के दावों की पोल एक बार फिर खुल गई, जब घने कोहरे के बीच शुक्रवार की मध्यरात्रि करीब एक बजे धरहरा और ढकाईच गांव के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। फोरलेन पर बेहद कम दृश्यता के कारण एक डीसीएम ट्रक आगे चल रहे बालू लदे ट्रेलर से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम का केबिन पूरी तरह चकनाचूर हो गया और चालक उसमें फंसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

हादसे के बाद कुछ देर तक सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। कोहरे की मोटी चादर और क्षतिग्रस्त वाहन के कारण यातायात प्रभावित हो गया। सूचना मिलते ही पीएनसी की टीम और कृष्णाब्रह्म थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद चालक को केबिन से बाहर निकाला गया और तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। घायल चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी अमित कुमार के रूप में की गई है। बताया गया कि वह डीसीएम वाहन से खाली कार्टून का बंडल लेकर पटना के शक्ति धर्म कांटा, बाईपास रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर से वाराणसी के नकेन (राजातालाब) जा रहा था। वाहन पर वैष्णो इंजीनियरिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का सामान लदा हुआ था। जैसे ही डीसीएम धरहरा और ढकाईच गांव के बीच पहुंचा, आगे चल रहे बालू लदे ट्रेलर से उसकी सीधी टक्कर हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर बिना किसी रिफ्लेक्टर या पर्याप्त लाइट के सड़क पर चल रहा था, जिससे घने कोहरे में डीसीएम चालक को आगे खड़े या धीमी गति से चल रहे वाहन का अंदाजा नहीं लग सका। टक्कर के तुरंत बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिससे हादसे को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। पीएनसी की टीम ने क्षतिग्रस्त डीसीएम को सड़क से हटवाकर यातायात को बहाल कराया। वहीं कृष्णाब्रह्म थाना पुलिस ने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए और मामले की जांच शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष संदीप कुमार राम ने बताया कि फरार ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है और दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।गौरतलब है कि पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग इन दिनों लगातार सड़क हादसों के कारण चर्चा में है। घना कोहरा, तेज रफ्तार, भारी वाहनों की आवाजाही, रिफ्लेक्टर और संकेतक की कमी तथा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी इस फोरलेन को दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट बना रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन यहां छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
