गया से चुनावी ड्यूटि करने डुमरांव आया बिसैप का जवान लापता, पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर

गया से चुनावी ड्यूटि करने डुमरांव आया बिसैप का जवान लापता, पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर

- 12 अपै्रल से ही लापता है जवान, मानसिक बीमारी का चल रहा था इलाज

केटी न्यूज/डुमरांव

गया से चुनावी ड्यूटि करने डुमरांव आया बीएसएपी - 18 का एक जमादार पिछले 12 अपै्रल से ही गायब है। इस मामले में उसकी पत्नी ने स्थानीय थाने में उसके लापता होने का एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार जमादार कुंदन कुमार सिंह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के लखनउ का रहने वाला था।

पिछले चार महीने से वह मानसिक बीमारी से जूझ रहा था, जिसका इलाज लखनउ के बलरामपुर हॉस्पिटल में चल रहा था। इधर उसका दवा समाप्त हो गया था तथा गया से चुनावी ड्यूटि पर आने के बाद उसने पत्नी को फोन कर लखनउ से दवा लेकर डुमरांव आने को कहा था। यहां उसकी प्रतिनियुक्ति बीएसएपी-18 में हुई थी। उसकी पत्नी गीता अधिकारी 12 अपै्रल को दवा लेकर डुमरांव पहुंची।

लेकिन, यहां उसका कुछ पता नहीं चला। हर थाकर पुलिस अधिकारी की पत्नी ने डुमरांव थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। थानाध्यक्ष अनिशा राणा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताई कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वही पति के संबंध में जानकारी नहीं मिलने से पत्नी काफी परेशान है।