खोदा पहाड़ निकली चुहिया, शव की अफवाह पर हलकान हुई नावानगर पुलिस

खोदा पहाड़ निकली चुहिया, शव की अफवाह पर हलकान हुई नावानगर पुलिस

केटी न्यूज/केसठ 

शुक्रवार को केसठ हाई स्कूल के पास एक कुंआ में शव होने को लेकर पूरे दिन गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। नावानगर पुलिस भी इस अफवाह को लेकर हलकन हुई। घंटों कुंआ के पास लोगों की भीड़ यह जानने के लिए जुटी रही कि कुंआ में आखिर किसकी लाश है। ग्रामीणों से सूचना मिलते ही नावानगर थानाध्यक्ष डॉ नंदू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद बोरे में बंद शव को कुंआ से बाहर निकाला गया।

तो बोरे में से पशु के बच्चे का शव निकला। जिसे किसी पशुपालक द्वारा बोरे में बंद कर कुंआ में फेंक दिया गया था। जिसके बाद पुलिस टीम व ग्रामीणों को चैन मिली। वही इस घटना के बाद लोग यह कहते सुने गए कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम बच्चें स्कूल मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे।

उसी दौरान बॉल कुंआ में जा गिरा। जिसे निकालने पहुंचे बच्चों ने कुआं से बहुत तेज दुर्गंध निकलता पाया। जब वे कुंआ के अंदर झांक कर देखे तो, बोरे में कुछ बंधा हुआ दिखा। जिसे लोग किसी का शव समझकर आपस में चर्चा करने लगे।  यह बात आग की तरह गांव में फैल गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा करीब तीन घंटे से अधिक समय तक रेस्क्यू चलाया गया।

इस संबंध में नावानगर थानाध्यक्ष डॉ नंदू कुमार बताया कि सूचना मिल रही थी कुंआ में बंद बोरी में शव है, जिसके बाद तत्काल कुंआ से शव को निकाला गया तो बोर से जानवर का बच्चा का शव बरामद हुई। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी चर्चा बना की इस तरह का हरक्कत कौन कर सकता है।