मुगांव में करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, पसरा मातम
कोरानसराय थाना क्षेत्र के मुगांव गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना शाम करीब साढ़े चार बजे मुगांव अनुसूचित जाति बस्ती के प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित ट्रांसफार्मर के पास हुई। मृतक की पहचान मुगांव के स्व. श्यामनारायण राय के 42 वर्षीय पुत्र झब्बू राय के रूप में हुई है।

- अनुसूचित जाति बस्ती के प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित ट्रांसफार्मर के पास हुई घटना
केटी न्यूज/डुमरांव
कोरानसराय थाना क्षेत्र के मुगांव गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना शाम करीब साढ़े चार बजे मुगांव अनुसूचित जाति बस्ती के प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित ट्रांसफार्मर के पास हुई। मृतक की पहचान मुगांव के स्व. श्यामनारायण राय के 42 वर्षीय पुत्र झब्बू राय के रूप में हुई है।
इस घटना के बाद से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीण उसे लेकर तत्काल नजदीक के अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कोरानसराय पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार झब्बू किसी काम से ट्रांसफार्मर के पास गया था। इसी दौरान वह ट्रांसफार्मर से निकले तार की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आस पास के लोगों ने जब उसे ट्रांसफार्मर के पास अचेतावस्था में देखा तो माजरा समझ शोर मचाते हुए उसके स्वजनों तथा ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी।
इसके बाद बिजली कंपनी को फोन कर लाईन कटवा उसे वहां से हटाया गया तथा पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई।वहीं, घटना के बाद से मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
कोरानसराय की प्रभारी थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।